Exclusive Interview: कुंभ 2025 (Kumbh 2025) से सोशल मीडिया पर वायरल हुईं मोनालिसा (Monalisa) के सितारे इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. मोनालिसा सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. मोनालिसा मध्य प्रदेश के महेश्वर की रहने वाली हैं. मोनालिसा जल्द ही सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) की फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर (The Diary Of Manipur) से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. हाल ही में मोनालिसा और डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने NDTV से बात की और कई मुद्दों पर अपनी राय रखी.
'अभी एक्टिंग सीख रही हूं'
मोनालिसा ने बात करते हुए कहा कि मैं अभी एक्टिंग सीख रही हूं और साथ ही पढ़ाई भी कर रही हूं. मुझे ज्यादा कैमरा फेस करने की आदत नहीं है. लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं बहुत जल्द सीख जाऊंगी. मोनालिसा ने आगे कहा कि मैं सुबह 6 बजे उठती हूं फिर मैं दिन में पढ़ती हूं और शाम को डांस भी सिखती हूं.
मोनालिसा बॉलीवुड में क्यों नहीं आ सकतीं ?
डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने आगे बात करते हुए कहा कि मैंने देखा है कि बॉलीवुड में बड़े-बड़े घर के बच्चे आ रहे हैं तो मोनालिसा क्यों नहीं आ सकतीं? यह मेरे लिए एक चैलेंज था. मैं इसको बॉलीवुड में लेकर आऊंगा और काफी अच्छे तरीके से लेकर आऊंगा. यह बहुत बड़ा टास्क है, जिसकी हम तैयारी कर रहे हैं. मुझे लग रहा है कि मैं धीरे-धीरे इस मुहिम में सफल हो रहा हूं और यह लड़की काफी कुछ सीख रही है. इसमें काफी सुधार देखने को मिल रहा है.
पहले साउथ एक्ट्रेस को किया था कास्ट
डायरेक्टर ने बताया कि पहले मैंने इस फिल्म के लिए साउथ एक्ट्रेस को कास्ट किया था. लेकिन अचानक रात में मोनालिसा के सोशल मीडिया पर विडियोज देख रहा था. मुझे लगा कि मैं जो किरदार लिख रहा हूं, मोनालिसा उसके काफी करीब है. फिर हमने मोनालिसा से कांटेक्ट किया और उस साउथ एक्ट्रेस को रिप्लेस कर दिया.
'आप बड़ी बन जाओ'
मोनालिसा ने आगे बात करते हुए कहा कि मेरे रिश्तेदार और करीबी लोग मुझसे कह रहे हैं कि आप बड़ी बन जाओ जिससे हमारा भी आगे कुछ हो जाएगा और मैं सभी लोगों को आगे बढ़ाऊंगी.
क्या मोनालिसा फंस चुकी हैं ?
सनोज मिश्रा पर काफी दिनों से आरोप लग रहे हैं कि उन्होंने मोनालिसा को फंसा लिया है. इस बात का जवाब देते हुए डायरेक्टर ने कहा कि जो लोग मेरे बारे में बात कर रहे हैं, वह क्रिमिनल लोग हैं. उन पर मैं केस कर चुका हूं. मैं कुछ अच्छा कर रहा हूं तो उनको गलत लग रहा है. उन लोगों को लग रहा है कि कहीं मैं गरीबों का मसीहा ना बन जाऊं. मुझे देश-दुनिया देख रही है. मुझे इन लोगों के बारे में बोलने की कोई जरूरत ही नहीं है. ये लोग मेरा नाम लेकर चर्चाओं में आना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें : 400 करोड़ क्लब में शामिल हुई 'छावा', 'बाहुबली 2' को दी मात