Vikrant Massi, Rashi Khanna Exclusive Interview: 'द साबरमती रिपोर्ट' कास्ट ने एमपी को बताया 'लकी'

Vikrant Massi, Rashi Khanna Exclusive Interview:विक्रांत मैसी ने मध्य प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई. पूरे भारत में मध्य प्रदेश पहला स्टेट है, जहां इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
The Sabarmati Report

The Sabarmati Report News: फिल्म द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report) बीते दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को काफी शानदार रिव्यूज मिल रहे हैं. इसके साथ-साथ आम लोगों के अलावा राजनेता भी इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें, फिल्म को मध्य प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है. वहीं बीते दिन फिल्म की कास्ट विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और राशि खन्ना (Raashii Khanna) फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए भोपाल आए. जहां फिल्म स्क्रीनिंग में इन एक्टर्स के अलावा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Dr Mohan Yadav) और उनकी कैबिनेट भी मौजूद रही. फिल्म की कास्ट ने NDTV से बात की और अपने एक्सपीरियंस को लेकर काफी कुछ कहा.

Advertisement

मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री होने पर जाहिर की खुशी

विक्रांत मैसी ने मध्य प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई. पूरे भारत में मध्य प्रदेश पहला स्टेट है, जहां इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है. मेरे अलावा पूरी टीम बहुत खुश है. मैं मध्य प्रदेश सरकार से बहुत खुश हूं. मैं मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट करना चाहता हूं. दूसरी तरफ एक्ट्रेस राशि ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे भी यह जानकर बहुत खुशी हुई. हम यही सोच रहे थे कि यह फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचनी चाहिए. अब यह फिल्म टैक्स फ्री हो चुकी है, अब और भी लोग इस फिल्म को देखने के लिए आएंगे.

Advertisement

जब हम किसी राजनेता से मिलते हैं तो बोल नहीं पाते

राशि ने आगे बात करते हुए कहा कि जब हम किसी भी नेता से मिलते हैं तो हम उनके सामने बोल नहीं पाते क्योंकि हम उनकी काफी रिस्पेक्ट करते हैं. जब मैं स्क्रीनिंग में नेताओं से मिली तो उनको धन्यवाद दिया. इसके अलावा उन्होंने हमारी फिल्म की काफी तारीफ की. विक्रांत ने कहा कि जब मैं एमपी के नेताओं से मिला तो मैंने सबसे पहले उनका आभार प्रकट किया. इसके अलावा फिल्म के बारे में काफी कुछ चर्चा की.

Advertisement

क्या विक्रांत के लिए भोपाल लकी है? 

विक्रांत ने आगे बात करते हुए कहा कि भोपाल मेरे लिए लकी है. क्योंकि फिल्म 12वीं फेल का प्रीमियम भी भोपाल में हुआ था और मेरा भोपाल से बहुत ही गहरा कनेक्शन है. मैं यहां तीन फिल्में पहले शूट कर चुका हूं. मैंने भोपाल में काफी समय बताया है. मेरे ऊपर महाकाल बाबा का आशीर्वाद है. जब भी मैं भोपाल आता हूं तो उज्जैन जाने की कोशिश करता हूं. मुझे महाकाल पर बहुत विश्वास है.

पीएम मोदी और अमित शाह की तारीफ की

विक्रांत मैसी ने आगे बात करते हुए कहा कि मैं पीएम मोदी और अमित शाह जी का हाथ जोड़कर और बाकी नेताओं का भी आभार प्रकट करना चाहूंगा. क्योंकि जो चीजें हमारे साथ हो रही हैं, वो आशीर्वाद और प्यार मिलना बहुत बड़ी बात है. राशि ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह जी ने हमारा साथ दिया है और इतने सारे स्टेट में फिल्म को टैक्स फ्री कर रहे हैं. मैं यह जानकर बहुत खुश हूं.

यह भी पढ़ें : MP-CG में 'द साबरमती रिपोर्ट' टैक्स फ्री, 'मोहन-विष्णु' ने किया ऐलान, तारीफ में यह सब कह दिया

Topics mentioned in this article