'12वीं फेल' को 2 साल पूरे होने पर भावुक हुए विक्रांत मैसी, कही दिल की बात

Vikrant Massey Latest: विक्रम मैसी ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पुरस्कार मेरे जीवन का सबसे गर्व भरा पल है. जब मैं 20 साल का था तब मैंने अपने मन में इस सफलता का सपना देखा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
12th fail

Vikrant Massey Latest: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) मैसी की फिल्म 12वीं फेल (12th Fail) को रिलीज हुए 2 साल हो गए हैं. फिल्म बहुत ही कम बजट में बनाई गई थी, लेकिन जब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई तो फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. यह फिल्म विक्रांत के बॉलीवुड करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई. इस फिल्म से उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता. फिल्म आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को भी काफी पसंद आई. हाल ही में फिल्म को रिलीज हुए 2 साल पूरे हुए. इस मौके पर एक्टर ने अपने दिल की बात फैंस से कही.

एक्टर ने ये कहा

विक्रम मैसी ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पुरस्कार मेरे जीवन का सबसे गर्व भरा पल है. जब मैं 20 साल का था तब मैंने अपने मन में इस सफलता का सपना देखा. अब मेरा सपना सच हो गया है और इसे महसूस करना मेरे लिए बेहद अद्भुत है. अगर यह पुरस्कार मेरी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है. मैं चाहता हूं कि आने वाले समय में भी लोग मुझ पर ऐसा ही भरोसा बनाए रखें.

अनुराग पाठक की किताब पर आधारित

यह फिल्म अनुराग पाठक की किताब पर आधारित है. फिल्म में मनोज कुमार शर्मा और श्रद्धा जोशी की असली संघर्ष भरी यात्रा को दिखाया गया है. मनोज कुमार शर्मा ने गरीबी और कठिनाइयों से भारतीय पुलिस सेवा में सफलता हासिल की. जबकि श्रद्धा जोशी शर्मा भारतीय राजस्व सेवा में एक सफल अधिकारी बनीं. फिल्म का निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा ने किया है. अगर विक्रांत मैसी के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने छोटे परदे से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार निभाकर बॉलीवुड में एक अलग ही जगह बनाई.

ये भी पढ़ें: 'मिर्जापुर: द फिल्म' में हुई सोनल चौहान की एंट्री, खुश हैं एक्ट्रेस