क्या नेशनल अवार्ड के हकदार हैं विक्रांत मैसी? इन फिल्मों में आएंगे नजर

Vikrant Massey Latest: अगर हम विक्रांत की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने 12वीं फेल में मनोज कुमार शर्मा के किरदार को एक अलग ही पहचान दिलाई है. उन्होंने आईपीएस अधिकारी के संघर्ष को टीवी पर बहुत ही शानदार तरीके से दिखाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bollywood News

Vikrant Massey Latest: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) फिल्म इंडस्ट्री का वो नाम है, जिन्होंने सीरियलों में छोटे-छोटे किरदार निभाकर बॉलीवुड तक अपना सफर तय किया है. विक्रांत बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने काफी संघर्षों से बॉलीवुड में एक अलग ही मुकाम हासिल किया है. जहां उनकी रिलीज हुई फिल्म 12वीं फेल (12th Fail) ने तो यह बात साबित कर दी है कि विक्रांत भविष्य में बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं.

क्या नेशनल अवार्ड के हकदार हैं विक्रांत मैसी ?

अगर हम विक्रांत की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने 12वीं फेल में मनोज कुमार शर्मा के किरदार को एक अलग ही पहचान दिलाई है. उन्होंने आईपीएस अधिकारी के संघर्ष को टीवी पर बहुत ही शानदार तरीके से दिखाया है. जहां उनकी एक्टिंग देखकर दर्शक काफी भावुक हो गए थे. आज सबसे बड़ी बात यह है कि इतने शानदार परफॉर्मेंस के लिए विक्रांत मैसी को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना चाहिए. जिसके बाद उन्होंने फिल्म द साबरमती रिपोर्ट में एक पत्रकार की भूमिका को बहुत ही सहजता से निभाया है. जहां विक्रांत के चाहने वाले अब उनको राष्ट्रीय पुरस्कार देने की कवायत करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

विक्रांत मैसी का वर्कफ्रंट

अगर विक्रांत मैसी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखरी बार फिल्म द साबरमती रिपोर्ट और सेक्टर 36 में नजर आए थे. जहां इस फिल्म में दर्शकों को उनका किरदार काफी पसंद आया था. अब विक्रांत जल्द ही फिल्म अर्जुन उस्तरा और आंखों की गुस्ताखियां में नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्में इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होंगी. अभी फिल्म के रिलीज डेट को लेकर कोई भी अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. विक्रांत के फैंस उनकी इन फिल्मों का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : 'केसरी 2' ने तीन दिनों में इतने करोड़ का किया कलेक्शन, जानें