1 minute ago

Actor Dharmendra Dies at 89 Updates: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर और ‘हीमैन' से मशहूर सुपरस्टार धर्मेंद्र का निधन हो गया है. उन्होंने 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. विले पार्ले श्मशान घाट पर तमाम फिल्मी हस्तियों का जमावड़ा लग गया है. धर्मेंद्र के परिवार के सारे लोग भी मौजूद हैं. इससे पहले एक एंबुलेंस धर्मेंद्र के घर से इसी श्मशान घाट पहुंची है.

हालांकि करण जौहर ने सोशल मीडिया पोस्ट लिखकर उनके निधन पर शोक व्यक्त कर इसकी जानकारी दी. साथ ही उन्हें लंबी श्रद्धांजलि प्रकट की है. उन्होंने लिखा, 'यह एक युग का अंत है... एक विशाल मेगा स्टार... मुख्यधारा सिनेमा में एक नायक का अवतार... अविश्वसनीय रूप से सुंदर और सबसे रहस्यमय स्क्रीन उपस्थिति. वह भारतीय सिनेमा के एक वास्तविक लीजेंड हैं और हमेशा रहेंगे...

उन्होंने आगे लिखा, 'सिनेमा इतिहास के पन्नों में परिभाषित और समृद्ध रूप से मौजूद हैं, लेकिन सबसे बढ़कर वह सबसे अच्छे इंसान थे... हमारी इंडस्ट्री में हर कोई उन्हें बहुत प्यार करता था. उनके पास सभी के लिए असीम प्यार और सकारात्मकता थी... उनका आशीर्वाद, उनका आलिंगन और उनकी अविश्वसनीय गर्मजोशी शब्दों से ज़्यादा याद आएगी... आज हमारी इंडस्ट्री में एक बड़ा खालीपन है. एक ऐसा स्थान जो कभी किसी के द्वारा भरा नहीं जा सकता. हमेशा एक और केवल धरमजी रहेंगे...

करण जौहर ने आगे लिखा, 'हम आपसे प्यार करते हैं सर... हम आपको बहुत याद करेंगे... आज स्वर्ग धन्य है... आपके साथ काम करना हमेशा मेरे लिए आशीर्वाद रहेगा... और मेरा दिल सम्मान, श्रद्धा और प्रेम के साथ कहता है... अभी ना जाओ छोड़के... के दिल अभी भरा नहीं.'

ओम शांति

Nov 24, 2025 16:29 (IST)

Dharmendra Death News Live: खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''आज से सिनेमा के आंगन सूना पड़ गइल… धर्मेंद्र जी के जगह केहू ले ना पाई. सहृदय श्रद्धांजलि… ओम शांति.''

इसी तरह दिनेश लाल यादव निरहुआ ने धर्मेंद्र की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ''अलविदा बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र जी. भारतीय सिनेमा के महान अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया. यह पूरे बॉलीवुड के लिए एक अपूरणीय क्षति है. भावभीनी श्रद्धांजलि.''

रवि किशन ने फेसबुक पर धर्मेंद्र के साथ अपनी एक यादगार फोटो साझा की, जिसमें धर्मेंद्र ने उनके कंधे पर हाथ रखा हुआ था और दोनों मुस्कुरा रहे थे. रवि किशन ने लिखा, ''वरिष्ठ अभिनेता धर्मेंद्र जी, जिन्हें पूरे देश ने स्नेह से 'ही-मैन' और 'धरम पाजी' के रूप में अपने दिल में बसाया, आज 89 वर्ष की आयु में स्वर्गवासी हो गए. भारतीय सिनेमा के इस महान स्तंभ का जाना फिल्म जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है.''

उन्होंने आगे लिखा, ''छह दशकों से भी अधिक लंबे उनके शानदार सफर ने करोड़ों दिलों को छुआ और हिंदी सिनेमा को नई ऊंचाइयां दीं. मेरे लिए उनका जाना व्यक्तिगत रूप से भी बेहद दुखद है. वे मुझे परिवार की तरह मानते थे और प्यार से 'बीबा मुंडा' कहकर पुकारते थे. उनकी यादें, उनका स्नेह और उनका व्यक्तित्व हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे. भावपूर्ण श्रद्धांजलि.''

Nov 24, 2025 16:27 (IST)

Dharmendra Death News Live: धर्मेंद्र को भोजपुरी इंडस्ट्री के सितारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इस कड़ी में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने फेसबुक पर धर्मेंद्र के साथ अपनी फोटो साझा करते हुए लिखा, "धर्मेंद्र जी के जाने की खबर ने दिल को भीतर तक तोड़ दिया है. ऐसा लगता है मानो पर्दे से नहीं, जिंदगी से ही एक रोशन उजाला चला गया हो. मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे उनके साथ काम करने का अवसर मिला—सेट पर उनकी ममता, सरलता और इंसानियत आज भी याद करके आंखें नम हो जाती हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को परम शांति मिले."

Nov 24, 2025 16:20 (IST)

 Veteran Actor Dharmendra Live: अभिनेता संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र की तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, "कुछ लोग सिर्फ आपकी जिंदगी में काम नहीं करते… वे आपके दिल में बस जाते हैं. धरमजी ऐसे ही थे. यह एक खालीपन है जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता. मेरी संवेदनाएं सन्नी, बॉबी और पूरे परिवार के साथ हैं.

Nov 24, 2025 16:18 (IST)

Dharmendra Death News Live: अभिनेता फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र की तस्वीर पोस्ट कर भावुक होते हुए लिखा, "धर्मेंद्र जी के निधन की दुखद खबर सुनकर पूरा मनोरंजन जगत एक बड़ी क्षति से गुजर रहा है. जो शुरू से धरम जी को देखते आए हैं और जो फिल्म बनाते हैं, उनके लिए धरम जी हमेशा से ही अनमोल रहेंगे. छह दशकों तक मनोरंजन जगत में अपना योगदान देने के लिए धरम जी आपका धन्यवाद. हम आपके आभारी हैं कि हमें आपके गर्मजोशी, दयालुता, उदारता, आकर्षण, गहराई और आपके स्क्रीन पर कॉमेडी को देखने का अनुभव मिला. देओल परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं."

Advertisement
Nov 24, 2025 16:16 (IST)

Dharmendra Death News Live: अभिनेत्री काजोल ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें धर्मेंद्र उनके बेटे के साथ नजर आ रहे हैं. अभिनेत्री ने तस्वीर पोस्ट कर लिखा, "इंसानियत की असली मिसाल चले गए और दुनिया इनके बिना थोड़ी खाली लगती है…लगता है कि हम बस अच्छे लोगों को ही खो रहे हैं. दिल से अच्छे और हमेशा प्यार पाने वाले. रेस्ट इन पीस धरमजी… हमेशा प्यार के साथ."

Nov 24, 2025 16:15 (IST)

Veteran Actor Dharmendra Live:अभिनेता सुनील शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर अभिनेता को लेकर भावुक पोस्ट शेयर की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, "शक्ति जो दिल में छुपी हो, स्टारडम जो स्नेह में लिपटा हो. यही धरम पाजी की विरासत है. दुनिया के लिए वे ही-मैन थे. जिन्होंने उन्हें जाना, उनके लिए वे सच्चे स्नेह का स्रोत थे. शांति में विश्राम करें धरम पाजी. ऊं शांति."

Advertisement
Nov 24, 2025 16:14 (IST)

Veteran Actor Dharmendra Live: मशहूर लेखक मनोज शुक्ला मुंतशिर ने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र के साथ वीडियो पोस्ट की, जिसमें दोनों आपस में बात कर रहे हैं. वीडियो पोस्ट कर उन्होंने लिखा, "आसमान को अपनी चमक के लिए एक बड़ा सितारा चाहिए था, शायद इसलिए ईश्वर ने आपको अपने श्री चरणों में बुला लिया. मैंने फिल्म 'शोले' 10 साल की उम्र में देखी थी. तभी से धर्मेंद्र जी मेरे हीरो बन गए और अब हमेशा के लिए हैं. उनसे मिलकर पता चला कि वे पर्दे पर जितने सख्त और फौलादी थे, असल जिंदगी में वे उतने ही कोमल दिल और शायराना मिजाज के थे. दिलों में धड़कते और आसमानों पे चमकते रहिए धरम जी. फिर मिलेंगे!"

Nov 24, 2025 16:13 (IST)

Veteran Actor Dharmendra Live: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने लंबे समय से बीमारी से जूझते हुए सोमवार को दुनिया को अलविदा कह दिया. इस दुखद खबर को सुनकर मनोरंजन जगत के कलाकारों ने भावुक होकर धर्मेंद्र को याद करते हुए पोस्ट शेयर की.

मशहूर कमीडियन और अभिनेता कपिल शर्मा ने फेसबुक पर अभिनेता के साथ तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, "अलविदा धर्म पाजी, आपका जाना बहुत ही दुखदायी है; ऐसा लग रहा है जैसे दूसरी बार पिता को खो दिया है. आपने जो प्यार और आशीर्वाद दिया वह हमेशा मेरे दिल में और यादों में रहेगा. कैसे एक पल में किसी के दिल में बस जाते हैं, यह आपसे बेहतर कोई नहीं जानता था. हमारे दिल में आप हमेशा रहेंगे. ईश्वर आपको अपने चरणों में स्थान दें."

अभिनेता अक्षय कुमार ने अभिनेता के साथ तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने भावुक अंदाज में अपने दिल की बात बयां की, जिसमें उन्होंने लिखा, "धर्मेंद्र जी जैसा हीरो हर लड़का बनने की चाह रखता है. हमारे मनोरंजन जगत के असली ही-मैन. पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद. आप अपनी फिल्मों और अपने प्यार के जरिए हमेशा याद किए जाएंगे. ओम शांति."

One of the greatest icons of Indian cinema, who touched countless hearts with his brilliance. His legacy will live on forever. Rest in peace, #Dharmendra ji. pic.twitter.com/y90eyvOXGl

— Yash Raj Films (@yrf) November 24, 2025

Advertisement
Nov 24, 2025 16:07 (IST)

Nov 24, 2025 16:01 (IST)

बड़े होते हुए, धर्मेंद्र जी ऐसे हीरो थे जो हर लड़का बनना चाहता था... हमारी इंडस्ट्री के असली ही-मैन.

पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए शुक्रिया.

आप अपनी फिल्मों और अपने फैलाए प्यार के ज़रिए हमेशा ज़िंदा रहेंगे. ओम शांति

Nov 24, 2025 15:58 (IST)

आप न सिर्फ़ कद में, बल्कि आत्मा में भी ऊँचे थे.

धर्मेंद्र जी, हमें यह दिखाने के लिए धन्यवाद कि ताकत दयालु भी हो सकती है. 

Nov 24, 2025 15:51 (IST)

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की मौत पर फिल्म निर्देशक करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया - "यह एक युग का अंत है... एक विशाल मेगा स्टार... मुख्यधारा के सिनेमा में एक हीरो का अवतार... अविश्वसनीय रूप से सुंदर और सबसे रहस्यमय स्क्रीन उपस्थिति... वह भारतीय सिनेमा के एक वास्तविक लीजेंड हैं और हमेशा रहेंगे... सिनेमा के इतिहास के पन्नों में परिभाषित और समृद्ध रूप से मौजूद हैं..."

Nov 24, 2025 15:48 (IST)

Nov 24, 2025 15:11 (IST)

Dharmendra passed away: 'दुनिया के लिए वे ही-मैन थे' सुनील शेट्टी ने धर्मेंद्र के निधन पर जताया शोक

धर्मेंद्र इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. वो 89 वर्ष के थे. उनके निधन पर बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने शोक जताया है. उन्होंने लिखा, टशालीनता में लिपटी शक्ति. गर्मजोशी में लिपटा स्टारडम...यही धरम पाजी की विरासत है. दुनिया के लिए वे ही-मैन थे. जो लोग उन्हें जानते थे, उनके लिए वे परम स्नेह थे. रेस्ट इन पावर धरम पाजी. शांति'

Nov 24, 2025 15:08 (IST)

Dharmendra Death News live Update: अभिनेत्री आशा पारेख ने धर्मेंद्र के निधन पर जताया शोक

अभिनेत्री आशा पारेख ने शोक जताते हुए कहा, 'धर्मेंद्र जी से आखिरी बार एक कार्यक्रम में मुलाकात हुई थी. वे काम के प्रति जुनूनी थे. उनके साथ काम करने का अनुभव बेहद अच्छा रहा है. वे अच्छे इंसान थे और सेट पर वे शांत रहते थे. उनको शर्म बहुत आती थी. आंखें नीचे करके बैठे थे. वे सेट पर अपने दोस्तों के साथ बैठकर बातें करते थे. ये बात बिल्कुल सही है कि वे स्टारडम कभी शो नहीं करते थे. वे को-स्टाफ का भी बहुत ख्याल रखते थे. आउटडोर पर शूटिंग में काफी भीड़ होती थी, तब वे हर किसी का ख्याल रखते थे.

Nov 24, 2025 15:05 (IST)

Dharmendra passed away: 25 दिसंबर को रिलीज होगी धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म

धर्मेंद्र 89 साल की उम्र में भी फिल्मों में एक्टिव थे. उन्हें कुछ समय पहले फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और 'तेरी बातों... में ऐसा उलझा जिया' में देखा गया था. जिसमें उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था. वो अब अमिताभ के नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म 'इक्कीस' में भी नजर आने वाले हैं. ये एक्टर की आखिरी फिल्म है, जो इसी साल 25 दिसंबर को रिलीज होगी. अफसोस इस बात का है कि फिल्मरिलीज से पहले ही धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे.

Nov 24, 2025 15:01 (IST)

Dharmendra Death News Live: धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में पहुंचे अनिल कपूर.

धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में पहुंचे अनिल कपूर. 

Nov 24, 2025 14:59 (IST)

Dharmendra passed away: पंचतत्व में विलीन हुए धर्मेंद्र, PM नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के निधन पर शोक जताया है और श्रद्धांजलि दी है. पीएम ने एक्स पर पोस्ट लिखी, 'धर्मेंद्र जी के जाने से इंडियन सिनेमा में एक युग का अंत हो गया है. वह एक आइकॉनिक फिल्म पर्सनैलिटी थे, एक जबरदस्त एक्टर थे जो अपने हर रोल में चार्म और गहराई लाते थे. जिस तरह से उन्होंने अलग-अलग रोल किए, उसने अनगिनत लोगों के दिलों को छुआ. धर्मेंद्र जी अपनी सादगी, विनम्रता और प्यार के लिए भी उतने ही जाने जाते थे. इस दुख की घड़ी में, मेरी दुआएं उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत फैंस के साथ हैं. ओम शांति.'

Nov 24, 2025 14:57 (IST)

Dharmendra passed away: धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी करने के लिए कुबूला था इस्लाम?

1980 में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने शादी की, जो चर्चा का विषय बन गया क्योंकि प्रकाश कौर से धर्मेंद्र पहले ही शादीशुदा थे. वहीं उनके चार बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, अजेता देओल और विजेता देओल हैं. इसके चलते खबरें सामने आईं कि धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी करने के लिए इस्लाम कुबूल लिया और निकाह किया. इसके बाद दोनों ने आयंगर वेडिंग सेरेमनी रखी. हालांकि धर्मेंद्र ने इस खबर को सिरे से नकार दिया था.

Nov 24, 2025 14:53 (IST)

Dharmendra passed away: धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने श्मशान घाट पहुंचे अक्षय कुमार

धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने के लिए अक्षय कुमार श्मशान घाट पहुंच गए हैं. उनका वीडियो सामने आया है.

Nov 24, 2025 14:48 (IST)

Dharmendra passed away live Update: पंचतत्व में विलीन हुए धर्मेंद्र

धर्मेंद्र को मुखाग्नि दे दी गई है. बॉलीवुड के ही-मैन पंचतत्व में विलीन हो गए हैं.

Nov 24, 2025 14:47 (IST)

Dharmendra passed away live Update: पहली फिल्म के लिए धर्मेंद्र को मिलता था मात्र 51 रुपये

साल 1960 में फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाले धर्मेंद्र को पहली फिल्म के लिए मात्र 51 रुपये मेहनताना मिला था. धर्मेंद्र ने करीब छह दशकों तक के अपने बॉलीवुड करियर में 300 से ज़्यादा फिल्मों में काम किया.

Nov 24, 2025 14:42 (IST)

Dharmendra passed away: काजोल ने धर्मेंद्र के निधन पर जताया शोक

काजोल ने धर्मेंद्र के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'एक अच्छा और महान इंसान चला गया है और दुनिया उसके लिए और भी ज़्यादा गरीब हो गई है...ऐसा लगता है जैसे हम इसमें से सिर्फ अच्छे लोगों को ही खो रहे हैं. दिल से दयालु और हमेशा प्यारे. RIP धरमजी... हमेशा प्यार के साथ.'

Nov 24, 2025 14:41 (IST)

करण जौहर ने धर्मेंद्र को दी श्रद्धांजलि, लिखा-'यह एक युग का अंत ..'

करण जौहर ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'यह एक युग का अंत है... एक विशाल मेगा स्टार... मुख्यधारा सिनेमा में एक नायक का अवतार... अविश्वसनीय रूप से सुंदर और सबसे रहस्यमय स्क्रीन उपस्थिति... वह भारतीय सिनेमा के एक वास्तविक लीजेंड हैं और हमेशा रहेंगे... सिनेमा इतिहास के पन्नों में परिभाषित और समृद्ध रूप से मौजूद हैं... लेकिन सबसे बढ़कर वह सबसे अच्छे इंसान थे... हमारी इंडस्ट्री में हर कोई उन्हें बहुत प्यार करता था... उनके पास सभी के लिए असीम प्यार और सकारात्मकता थी... उनका आशीर्वाद, उनका आलिंगन और उनकी अविश्वसनीय गर्मजोशी शब्दों से ज़्यादा याद आएगी... आज हमारी इंडस्ट्री में एक बड़ा खालीपन है... एक ऐसा स्थान जो कभी किसी के द्वारा भरा नहीं जा सकता... हमेशा एक और केवल धरमजी रहेंगे... हम आपसे प्यार करते हैं सर... हम आपको बहुत याद करेंगे... आज स्वर्ग धन्य है... आपके साथ काम करना हमेशा मेरे लिए आशीर्वाद रहेगा... और मेरा दिल सम्मान, श्रद्धा और प्रेम के साथ कहता है... अभी ना जाओ छोड़के... के दिल अभी भरा नहीं.... ओम शांति

Nov 24, 2025 14:29 (IST)

Dharmendra Best Dialogues: पढ़िए, अभिनेता धर्मेंद्र के बेस्ट डायलॉग

  • 'बसंती, इन कुत्तों के सामने मत नाचना', फिल्म: शोले (Sholay, 1975)
  • 'कुत्ते कमीने! मैं तेरा खून पी जाऊंगा', फिल्म: यादों की बारात (Yaadon Ki Baaraat, 1973)
  • 'एक-एक को चुन-चुन के मारूंगा... चुन-चुन के मारूंगा', फिल्म: शोले (Sholay, 1975)
  • 'ओए! इलाका कुत्तों का होता है, शेर का नहीं', फिल्म: यमला पगला दीवाना (Yamla Pagla Deewana, 2011)
  • 'अगर तकदीर में मौत लिखी है तो कोई बचा नहीं सकता, अगर जिंदगी लिखी है तो कोई माई का लाल मार नहीं सकता', फिल्म: धरम वीर (Dharam Veer, 1977)
  • 'कभी जमीन से बात की है ठाकुर? ये जमीन हमारी मां है', फिल्म: गुलामी (Ghulami, 1985)
  • 'इस कहानी में इमोशन है, ड्रामा है, ट्रैजेडी है', फिल्म: शोले (Sholay, 1975)
  • 'ये दुनिया बहुत बुरी है शांति, जो कुछ देती है बुरा बनने के बाद देती है', फिल्म: फूल और पत्थर (Phool Aur Patthar, 1966)
  • 'यह तो सो रहा था अमन का, बादलों को अपना तकिया बनाकर, इसे जगाया भी तुमने है और उठाया भी तुमने है.', फिल्म: जीने नहीं दूंगा (Jeene Nahi Doonga, 1984)
  • 'किसी भी भाषा का मज़ाक उड़ाना घटियापन है और मैं वही कर रहा हूं', फिल्म: चुपके चुपके (Chupke Chupke, 1975)

Nov 24, 2025 14:25 (IST)

Dharmendra passed away: विरू के लिए जय की आंखों में आंसू, विले पार्ले श्मशान घाट पहुंचे अमिताभ बच्चन

धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने विले पार्ले श्मशान घाट पहुंचे अमिताभ बच्चन. 

Nov 24, 2025 14:24 (IST)

Dharmendra Death News Live: विले पार्ले श्मशान घाट पहुंचे सलीम खान

धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने के लिए सलीम खान विले पार्ले श्मशान घाट पहुंचे हैं.

Nov 24, 2025 14:20 (IST)

Dharmendra Death News Live: धर्मेंद्र के उन 10 दमदार डायलॉग की

धर्मेंद्र के उन 10 दमदार डायलॉग की जो आज भी लोगों की जुबां पर रटे हुए हैं. फिर चाहें वह 'कुत्ते, मैं तेरा खून पी जाऊंगा...' से लेकर 'बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना'...फिर अगर तकदीर में मौत लिखी है तो कोई भी. 

Nov 24, 2025 14:19 (IST)

Veteran Actor Dharmendra Live: धर्मेंद्र ने अपने तमाम चाहने वालों की आंखों नम

धर्मेंद्र ने अपने तमाम चाहने वालों की आंखों को नम कर दिया.

Nov 24, 2025 14:18 (IST)

Dharmendra LIVE: 65 सालों तक बॉलीवुड पर राज किया धर्मेंद्र

धर्मेंद्र तरीबन 65 सालों तक बॉलीवुड पर राज किया. साल 1960 में उन्होंने ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ नाम की फिल्म से डेब्यू किया था. उसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और ‘शोले’, ‘मेरा गांव मेर देश’, ‘लोहा’, ‘सीता और गीता’ जैसी और भी कई बेहतरीन फिल्मों के जरिए लोगों को खूब एंटरटेन किया. 

Nov 24, 2025 14:17 (IST)

Dharmendra LIVE: सनी विला के आस-पास हलचल तेज

सोमवार की दोपहर धर्मेंद्र की अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ने की खबर आई, जिसके बाद एक एंबुलेंस को घर के अंदर जाते देखा गया. इसके बाद से सनी विला के आस-पास हलचल तेज हो गई. 

Nov 24, 2025 14:15 (IST)

Dharmendra LIVE: श्मशान घाट पहुंचीं हेमा मालिनी

धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने के लिए हेमा मालिनी श्मशान घाट पहुंचीं. 

Topics mentioned in this article