Varun dhawan: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun dhawan) सोशल मीडिया पर अचानक ऐसा कुछ पोस्ट करते हैं, जिसको लेकर वह चर्चा का विषय बन जाते हैं. बता दें, वरुण धवन अपनी हर बात की जानकारी अपने फैंस के बीच सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. इन दिनों वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल (Sunny Deol) भी अहम कैरेक्टर में नजर आने वाले हैं. जहां कुछ दिनों पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर सनी देओल के साथ बॉर्डर 2 के सेट की कुछ फोटोज शेयर की थीं. अब खबर सामने आई है कि वरुण धवन फिल्म के सेट पर चोटिल हो गए हैं.
वरुण धवन को लगी चोट
ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि वरुण धवन फिल्म के सेट पर चोटिल हो गए हों. इससे पहले भी काफी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज शूटिंग करते वक्त चोटिल हो गए थे. इसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जैसे तमाम एक्टर्स का नाम आता है. जहां जब इन एक्टर्स की खबर इनके फैंस के बीच में आती है तो फैंस काफी चिंतित हो जाते हैं. अगर वरुण धवन की बात करें तो बॉर्डर 2 की शूटिंग के दौरान उनके साथ एक हादसा हो गया था. जिसके बाद उनकी उंगली में चोट लग गई थी. जहां उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर चोटिल होने की जानकारी अपने फैंस के बीच दी थी. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो भी शेयर की थी, जिसमें उनकी जख्मी उंगली साफ-साफ दिखाई दे रही है. उंगली पर कट का निशान भी दिख रहा है.
फोटो की शेयर
वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें वह फाइटर टैंक के ऊपर सनी देओल के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं. जहां इस फोटो ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. जहां फैंस अब इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि सनी दिन.. हमारे साहब. फैंस भी वरुण धवन के इस कैप्शन को काफी पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : स्वरा भास्कर ने 'छावा' को लेकर उठाए सवाल, कहा-'भगदड़ पर लोग चुप..'