क्यों पुराने गानों का सत्यानाश कर रहे हैं फिल्म मेकर्स ? चुनरी-चुनरी रीमेक पर भड़के लोग

Chunari Chunari Remake: हाल ही में सोशल मीडिया पर चुनरी-चुनरी रीमिक्स गाने का एक वीडियो क्लिप वायरल हुआ है. जिसमें वरुण धवन पूजा और मृणाल के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Chunari Chunari Remake

Chunari Chunari Remake: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म है जवानी तो इश्क होना है (Hai Jawani Toh Ishq Hona Hai) में उनके साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) नजर आने वाली हैं. काफी समय से इस फिल्म के विडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हाल ही में फिल्म का गाना चुनरी-चुनरी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. गाना 90 के दशक में आई फिल्म बीवी नंबर 1 (Biwi No. 1) से लिया गया है. यह गाना उस दौर का सबसे बड़ा हिट था. जिसमें सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और सलमान खान (Salman Khan) नजर आए थे. गाने में सलमान और सुष्मिता की लव केमिस्ट्री और डांस मूव्स दर्शकों को काफी अच्छे लगे थे. अब इस गाना को लेकर यूजर्स का गुस्सा फूट गया है. आखिर पूरा मामला है क्या, आपको बताते हैं.

गाना हुआ वायरल

हाल ही में सोशल मीडिया पर चुनरी-चुनरी रीमिक्स गाने का एक वीडियो क्लिप वायरल हुआ है. जिसमें वरुण धवन पूजा और मृणाल के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. जहां इन एक्टर्स का लुक दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. गाने को चुनरी-चुनरी 2.0 नाम दिया जा रहा है. गाने को देखकर यूजर्स काफी भड़क गए हैं और अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. यह गाना यूजर्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है और उन्होंने इस गाने को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा है कि एक और क्लासिक गाने का सत्यानाश कर दिया है. दूसरे ने लिखा है कि क्लासिक गाने की वाइब को पूरी तरह बर्बाद कर दिया भाई. एक और यूजर ने लिखा है कि प्लीज पुराने गानों को मत छेड़ो, कुछ नया बनाओ. इस तरीके के कमेंट्स देखकर लगता है कि यूजर्स काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

इस दिन रिलीज होगी फिल्म 

फिल्म 10 अप्रैल 2026 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को वरुण धवन के पिता डेविड धवन डायरेक्ट कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़े: मिस इंग्लैंड ने बीच में छोड़ा Miss World 2025 कॉम्पेटीशन, कहा- 'मुझे वेश्या जैसा..'