Varsha Usgaonkar Exclusive: 'फिल्म इंडस्ट्री में काफी बदलाव आ चुका है..', जानें एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों कहा

Varsha Usgaonkar With NDTV: वर्षा ने कहा कि जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में आई थी, तब मुझे काफी लोगों ने कहा कि मेरी शक्ल एक्ट्रेस किमी काटकर से मिलती-जुलती है. वह शादी करके फिल्म इंडस्ट्री से रिटायर हो रही थीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
bollywood news

Varsha Usgaonkar With NDTV: अगर 90 के दशक की फेमस एक्ट्रेसेस के नाम की बात करें तो इसमें कई अभिनेत्रीयों का नाम आता है. लेकिन उनमें सबसे पहले नाम वर्षा उसगांवकर (Varsha Usgaonkar) का आता है. जिन्होंने 90 के दौर में एक से एक बड़ी हिट फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड के लगभग सभी दिग्गज एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नजर आईं. हाल ही में वर्षा एक फिल्म की शूटिंग के लिए भोपाल आईं. जहां उन्होंने NDTV से बात की और कई मुद्दों पर अपनी राय रखी.

इस अभिनेत्री से शक्ल मिलती है

वर्षा ने कहा कि जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में आई थी, तब मुझे काफी लोगों ने कहा कि मेरी शक्ल एक्ट्रेस किमी काटकर से मिलती-जुलती है. वह शादी करके फिल्म इंडस्ट्री से रिटायर हो रही थीं. उनकी एक अक्षय कुमार के साथ फिल्म थी उन्होंने वह छोड़ दी थी तब मुझे उस फिल्म में लिया गया. क्योंकि मेरी आंखें किमी काटकर से मिलती-जुलती हैं. बहुत सारे लोग ऐसा कहते थे. मैं यह कह सकती हूं कि फिल्म हत्या द मर्डर मुझे उनकी वजह से मिली थी.

शूटिंग के लिए आईं भोपाल

एक्ट्रेस ने कहा कि मैं फिल्म में एक प्रोफेसर को किरदार निभा रही हूं. जो स्टूडेंट्स से जानना चाहती है कि उनको क्या सही गलत लगता है. प्रोफेसर महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे की विचारधारा के बारे में बात करती है, फिल्म की शुरुआत मेरे ही किरदार से होती है.

फिल्म इंडस्ट्री में बदलाव 

वर्षा ने आगे कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में काफी बदलाव आ चुका है. मराठी फिल्म इंडस्ट्री भी काफी बदल चुकी है. इन दिनों जो फिल्में रिलीज होती हैं, वो ग्लोबली रिलीज होती हैं. इसका भी एक मजा है. इसके अलावा बॉलीवुड में तकनीक भी काफी आगे निकल चुकी है. आज हमारी कोई भी फिल्म हॉलीवुड से कम नहीं है. एक्टर्स की एक्टिंग में भी काफी फर्क दिखाई देता है. इसके अलावा कॉस्ट्यूम्स में भी काफी अंतर आ चुका है. पुरानी फिल्मों के स्टंट और आज की फिल्मों के स्टंट में भी आपको अंतर दिखाई देगा. इसके अलावा कंटेंट भी काफी अलग नजर आएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें : मोहित चौहान की हिम्मत को सलाम, गिरने के बाद भी गाने को लेकर जज्बा कायम रखा