Vaibhav Raj Exclusive Interview: सीरीज मंडला मर्डर्स (Mandala Murders) बीते दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज हो चुकी है. सीरीज में वाणी कपूर (Vaani Kapoor) और सुरवीन चावला (Surveen Chawla) अहम किरदार में नजर आई हैं. सुरवीन और वाणी पहली बार स्क्रीन शेयर करती हुई दर्शकों को दिखीं हैं. इन दोनों के अलावा एक्टर वैभव राज गुप्ता (Vaibhav Raj Gupta) ने भी सीरीज में अहम किरदार निभाया है. हाल ही में वैभव ने NDTV से बात की और सीरीज को लेकर अपने एक्सपीरियंस शेयर किए.
सीरीज में काम करने का एक्सपीरियंस
वैभव ने सीरीज में काम करने को लेकर कहा कि इस प्रोजेक्ट में काम करके मुझे काफी अच्छा लगा. मैं ऐसा ही कुछ सोच रहा था लेकिन काम करना इतना आसान नहीं था. काफी ज्यादा चैलेंज था. लेकिन मजा बहुत आ रहा था. मेरी बहुत कमाल की जर्नी रही है.
'गुल्लक के सेट पर आ गए क्या'
एक्टर ने आगे कहा कि मैंने जमील खान जी के साथ सीरीज गुल्लक में काम किया है. लेकिन जब मैं उनसे बिना मेकअप के मिलता था तब ऐसा लगता था कि मैं गुल्लक के सेट पर आ गया क्या? वह बहुत ही टैलेंटेड एक्टर हैं. उनका इस सीरीज में काफी अलग कैरेक्टर था. उनके साथ फिर से काम करके काफी मजा आया और जमील खान के साथ काम करके ही बहुत मजा आता है.
'भोपाल बहुत लकी है'
एक्टर ने आगे कहा कि सीरीज का आखिरी शेड्यूल भोपाल में ही शूट हुआ है. हम चार-पांच दिन भोपाल में थे और मैं कह सकता हूं कि भोपाल मेरे लिए लकी है. भोपाल से मुझे काफी लगाव है. मैं जब भी जाता हूं मुझे ऐसा लगता है कि मैं अपनी नानी के घर आ गया हूं. साल भर में दो बार तो मुझे भोपाल जाना ही पड़ता है. भोपाल का खाना बहुत शानदार है, भोपाल कमाल की सिटी है.
किसके साथ सबसे अच्छी बॉन्डिंग?
वैभव ने कहा कि मेरी सुरवीन चावला के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग थी. क्योंकि सीरीज में हम दोनों के काफी सीन थे. लेकिन मैं वाणी कपूर से जब मिला था तब हमारी वर्कशॉप हुई थी. लेकिन शो खत्म होने के बाद हमारी काफी अच्छी बिल्डिंग बन गई थी. हमने शो का प्रमोशन, इंटरव्यूज साथ किए. लेकिन काम के समय हम सभी काफी प्रोफेशनल हो गए थे. लेकिन बाद में हम एक दूसरे को जानने लगे.
ये भी पढ़ें: फरहान अख्तर स्टारर ‘120 बहादुर' का दमदार नया पोस्टर किया रिलीज, टीजर कल होगा लॉन्च