वध 2: संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की फिल्म 6 फरवरी को होगी रिलीज

Vadh 2: घोषणा के मौके पर मेकर्स ने दोनों कलाकारों को दिखाता एक दमदार पहला लुक जारी किया, जिसने दर्शकों को 'वध 2' की दुनिया की झलक दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
vadh 2

Vadh 2: लव फिल्म्स ने गर्व के साथ वध 2 (Vadh 2) की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है, जिसमें संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जसपाल सिंह संधू ने 'वध 2' को लिखा और निर्देशित किया है. यह फिल्म 'वध' की तरह ही उसकी सोच और कहानी को आगे बढ़ाती है. इसमें नए किरदारों के जरिए भावनाओं और हालात को एक नई कहानी में दिखाया गया है. 'वध 2' का वादा है कि इसमें वही सच्चाई, असर और दिल छू लेने वाली बात होगी, जिसने 'वध' को खास बनाया था.

डायरेक्टर ने ये कहा

घोषणा के मौके पर मेकर्स ने दोनों कलाकारों को दिखाता एक दमदार पहला लुक जारी किया, जिसने दर्शकों को 'वध 2' की दुनिया की झलक दी. पोस्टर ने पहले ही लोगों में उत्सुकता और जोश पैदा कर दिया है, जिससे एक नई दिलचस्प कहानी की शुरुआत होने जा रही है. डायरेक्टर जसपाल सिंह संधू ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि 'वध 2' आने वाली 6 फरवरी 2026 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. हमने इस कहानी को बहुत दिल से बनाया है ताकि यह दर्शकों को बांधे और सोचने पर मजबूर करे. मैं लव और अंकुर का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने इस कहानी पर भरोसा किया. अब मुझे इंतजार है कि दर्शक इसे बड़े पर्दे पर देखें, तो मिलते हैं सिनेमाघरों में, कहानी यहीं से आगे बढ़ेगी.

प्रोड्यूसर ने ये कहा

प्रोड्यूसर लव रंजन ने कहा कि 'वध' की खूबसूरती इस बात में है कि यह आम लोगों के विश्वास और उनके सामने आने वाली मुश्किल हालात को बहुत सच्चाई से दिखाती है, जो उनके जमीर और हिम्मत की परीक्षा लेते हैं. 'वध 2' में जसपाल ने इस सोच को और भी गहराई से दिखाया है, एक ऐसी कहानी के जरिए जो दिलचस्प भी है और सोचने पर मजबूर करने वाली भी. हमें बहुत खुशी है कि दर्शक इसे 6 फरवरी से बड़े पर्दे पर देख पाएंगे.

ये भी पढ़ें: ऋतिक रोशन ने की जैकी चैन से मुलाकात, अमेरिका में मना रहे छुट्टी


 

Topics mentioned in this article