संजय मिश्रा–नीना गुप्ता की जोड़ी के साथ 'वध 2' है पहली अभिनेता-आधारित फ्रैंचाइज

Vadh 2 Latest: 'वध 2' अब उन फिल्मों में शामिल हो गई है, जिनका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह सच में ऐसी फिल्म है, जिसकी कहानी को आगे बढ़ाया जाना जरूरी था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Vadh 2 Latest: संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) की फिल्म वध 2 (Vadh 2) अपनी घोषणा के बाद से ही लोगों के बीच चर्चा में है. इस फिल्म का प्रीमियर 56वें IFFI 2025 में हुआ, जहां दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया. यह फिल्म वध की कहानी से जुड़ी अगली कड़ी है, लेकिन इसमें नए किरदार और नई कहानी दिखाई गई है. फिल्म में भावनाओं, सही-गलत के फैसलों और इंसानी रिश्तों को गहराई से दिखाया गया है. जैसे-जैसे फिल्म रिलीज के करीब आ रही है, दर्शकों में इसे देखने को लेकर उत्साह साफ नजर आ रहा है.

दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे

'वध 2' अब उन फिल्मों में शामिल हो गई है, जिनका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह सच में ऐसी फिल्म है, जिसकी कहानी को आगे बढ़ाया जाना जरूरी था. 'वध' ने जिस तरह दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी थी, उसी वजह से इसका सीक्वल भी जबरदस्त चर्चा पैदा करने वाला है. फिल्म की अगुवाई शानदार कलाकार संजय मिश्रा और नीना गुप्ता कर रहे हैं, जिससे यह किरदारों पर आधारित पहली फ्रैंचाइज बनती है. इस फिल्म के लिए लव फिल्म्स की तारीफ बनती है, जिन्होंने स्टारडम से ज्यादा अभिनय और कहानी को अहमियत दी है.

भावना को बनाए रखते हुए

'वध 2' एक ऐसी फिल्म है, जो वध की भावना को बनाए रखते हुए नए किरदारों और नई कहानी के साथ सामने आती है. IFFI 2025 के गाला प्रीमियर सेक्शन में इसका प्रीमियर हुआ, जहां अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को इसे पहले देखने का मौका मिला. फिल्म की गहराई और भावनात्मक असर ने एक बार फिर साबित किया कि संजय मिश्रा और नीना गुप्ता भारत के बेहतरीन अभिनेताओं में से हैं. लव फिल्म्स की प्रस्तुति 'वध 2' को जसपाल सिंह संधू ने लिखा और निर्देशित किया है.

यह भी पढ़ें : New Year 2026: एक्ट्रेस नुसरत भरूचा पहुंचीं उज्जैन, भस्म आरती में लिया महाकाल बाबा का आशीर्वाद