विज्ञापन

उर्वशी रौतेला बनी एंजेल, फैशन शो में दिखाया जल्वा

Urvashi Rautela: जैसे ही वह रनवे पर उतरीं, उनकी दमकती मौजूदगी और पंखों ने उन्हें सचमुच एक अलग रूप दे दिया. यह सिर्फ एक फैशन मूवमेंट नहीं था. यह भारत के लिए गर्व का क्षण था.

उर्वशी रौतेला बनी एंजेल, फैशन शो में दिखाया जल्वा
Urvashi Rautela

Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया. एक ऐसा पल जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा. उर्वशी रौतेला अंतरराष्ट्रीय फैशन रनवे पर शानदार एंजेल विंग्स पहनने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं और दुनिया की सबसे मशहूर सुपरमॉडल्स की कतार में शामिल हो गईं.

पहले सिर्फ पश्चिमी चहरों का दबदबा

जैसे ही वह रनवे पर उतरीं, उनकी दमकती मौजूदगी और पंखों ने उन्हें सचमुच एक अलग रूप दे दिया. यह सिर्फ एक फैशन मूवमेंट नहीं था. जहां पहले सिर्फ पश्चिमी चहरों का दबदबा था, वहां उर्वशी आत्मविश्वास, संस्कृति और वैश्विक महत्वाकांक्षा की प्रतीक बनकर खड़ी थीं. उनके हर कदम ने रूढ़ियों को तोड़ा और अनगिनत युवा भारतीय लड़कियों के लिए राह खोली जो अंतरराष्ट्रीय पहचान का सपना देखती हैं. उनके एंजेल विंग्स सिर्फ एक कॉस्ट्यूम नहीं थे. वह आकांक्षाओं, प्रतिनिधित्व और सशक्तिकरण के पंख थे. बॉलीवुड की शान से लेकर वैश्विक ग्लैमर तक, उर्वशी ने बार-बार साबित किया है कि सीमाएं उनकी चमक को रोक नहीं सकतीं. चाहे कान्स हो, पेरिस फैशन वीक हो या अब पहली भारतीय एंजेल बनना. वह लगातार यह परिभाषित कर रही हैं कि एक ग्लोबल आइकन होना क्या होता है.

उर्वशी ने ये कहा

उर्वशी ने कहा कि मैं भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए खुद को बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं. एंजेल विंग्स पहनना सिर्फ एक फैशन मूवमेंट नहीं, बल्कि यह शक्ति, दिव्यता और सपनों की ताकत का प्रतीक है. पहली भारतीय एंजेल बनकर मैं गर्व से अपने देश की आत्मा को दुनिया के मंच पर ले जा रही हूं. यह साबित करते हुए कि भारतीय सुंदरता, प्रतिभा और आत्मविश्वास सच में सीमाओं के पार उड़ान भर सकते हैं. यह पल उन सभी भारतीय लड़कियों के लिए है जो निडर होकर सपने देखती हैं और अपने पंखों पर विश्वास करती हैं.

ये भी पढ़ें: 'सनी संस्कारी...' में रोहित सराफ ने वरुण धवन को पछाड़ा? जानें लोगों ने क्या कहा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close