विज्ञापन

उर्वशी रौतेला ने अभिनेता धर्मेंद्र को किया याद, कही दिल छूने वाली बात

Urvashi Rautela Latest: उन्होंने याद करते हुए कहा कि मैं तब मुश्किल से 18 साल की थी, बेहद मासूम, घबराई हुई और उस दुनिया के बारे में कुछ नहीं जानती थी, जिसमें कदम रखा था और किस्मत ने मुझे दिग्गजों के बीच पहुंचा दिया.

उर्वशी रौतेला ने अभिनेता धर्मेंद्र को किया याद, कही दिल छूने वाली बात
bollywood news

Urvashi Rautela Latest: अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने अपनी पहली फिल्म सिंह साब द ग्रेट के दौरान धर्मेंद्र जी के साथ बिताए गए पलों को याद करते हुए एक बेहद भावनात्मक श्रद्धांजलि साझा की है. दिल खोलकर लिखे गए इस संदेश में उर्वशी ने बताया कि जिंदगी में कुछ पल ऐसे आते हैं जो बाद में याद बनकर दिल को एक साथ दर्द भी देते हैं और सुकून भी.

मासूम, घबराई हुई 

उन्होंने याद करते हुए कहा कि मैं तब मुश्किल से 18 साल की थी, बेहद मासूम, घबराई हुई और उस दुनिया के बारे में कुछ नहीं जानती थी, जिसमें कदम रखा था और किस्मत ने मुझे दिग्गजों के बीच पहुंचा दिया. सनी देओल सर, बॉबी देओल सर, और वो महान शख्स जिनका नाम मेरे परिवार में हमेशा श्रद्धा से लिया जाता था, धर्मेंद्र जी. उन्होंने बताया कि सेट पर ब्रेक के दौरान वह धर्मेंद्र जी के साथ एक शांत कोने में दो कुर्सियों पर बैठा करती थीं. अपनी घबराहट और अनुभवहीनता के बावजूद, उनकी गर्मजोशी और दयालुता ने हमेशा उन्हें सहज कर दिया. वो सिर्फ बातें नहीं थीं, वह आशीर्वाद थे. उनके शब्द गर्माहट, ज्ञान और रोशनी थे. उर्वशी ने यह भी बताया कि पिछले 15 दिन उनके लिए भावनात्मक रूप से बेहद भारी रहे हैं. मैं ठीक नहीं हूं. कुछ दुख ऐसे होते हैं जो अंदर नहीं रुकते. मेरे दिल को बोलना जरूरी था कि उन्होंने स्वीकार किया और बताया कि धर्मेंद्र जी के निधन ने उन्हें कितनी गहराई से प्रभावित किया है.

बेमिसाल आकर्षण शक्ति

उनके माता–पिता हमेशा धर्मेंद्र जी के बारे में बातें करते थे कि उनकी बेमिसाल आकर्षण शक्ति, उनकी पवित्र ऊर्जा और वह जादू जो हर जगह साथ लेकर चलते थे. उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि उनकी पहली ही फिल्म और पहला ही गाना उन्हें इस महान कलाकार के साथ स्क्रीन शेयर करने का सम्मान देगा. कुछ आशीर्वाद इतने बड़े होते हैं कि उनके आने पर समझ नहीं आते. 

ये भी पढ़ें: शर्मा एलियन हैं? फैंस ऐसा सोचते हैं, वजह भी देते हैं

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close