Urvashi Rautela Latest: उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस के तौर पर जाना जाता है. सोशल मीडिया पर उनके 100 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली भारतीय हस्तियों में से एक हैं. उनकी अपार लोकप्रियता ने उन्हें इंस्टाग्राम फोर्ब्स रिच लिस्ट में जगह दिलाई है, जहां वह शामिल होने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय हैं.
उर्वशी रौतेला का चला जादू
साल 2024 उर्वशी के लिए काफी शानदार रहा है, 2025 भी उनके लिए बहुत ही शानदार नजर आ रहा है. अपनी साउथ फिल्म डाकू महाराज (Daaku Maharaaj) की शानदार सफलता के बाद उर्वशी रौतेला इंडस्ट्री की वह आउटसाइडर एक्ट्रेस बन गई हैं, जिन्होंने सिर्फ 3 दिन में 100 करोड़ की मेगा हिट फिल्म दी है. फिल्म की सफलता यह दर्शाता है कि उर्वशी सफलता की ओर बढ़ रही हैं.
उर्वशी रौतेला ने ये कहा
रिपोर्ट के अनुसार एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे स्वीकार करने और मुझे इतना प्यार देने के लिए दक्षिण में मेरे दर्शकों का बहुत-बहुत धन्यवाद. पवन कल्याण, चिरंजीवी और नंदमुरी बालकृष्ण के साथ काम करना, वह भी सिर्फ 11 महीनों के भीतर काफी शानदार रहा. डाकू महाराज के लिए मुझे इतना प्यार देने के लिए मैं सभी की बहुत आभारी हूँ. मेरी अगली रिलीज के लिए बने रहें.
उर्वशी रौतेला का वर्कफ्रंट
अगर उर्वशी रौतेला के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक रिपोर्ट के अनुसार वह फिल्म वेलकम 3 (Welcome 3) में नजर आएंगी. इसके अलावा वह सनी देओल (Sunny Deol) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) के साथ फिल्म बाप (Baap) में भी नजर आ सकती हैं. इन फिल्मों के अलावा वह इंस्पेक्टर अविनाश 2 (Inspector Avinash 2) का हिस्सा बनने जा रही हैं और वह परवीन बॉबी (Parveen Babi) पर बन रही बायोपिक में भी नजर आएंगी. जिसमें वहा परवीन की भूमिका निभाते हुए दर्शकों के बीच धमाल मचाएंगी.
ये भी पढ़ें : Films In 2025: 'सिकंदर' से लेकर 'हाउसफुल 5' इस साल सिनेमाघरों में होंगी रिलीज, देखें पूरी लिस्ट