Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) का अंतिम दौर चल रहा है. जहां आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. बीते दिनों रवीना टंडन (Raveena Tondon), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) जैसे तमाम सिलेब्रिटीज संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंचे. वहीं शिवरात्रि के मौके पर बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) ने भी संगम में डुबकी लगाई. बता दें, उदित नारायण अपनी पत्नी के साथ प्रयागराज पहुंचे.
उदित नारायण ने ये कहा
बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण अपनी पत्नी के साथ महाकुंभ में पहुंचे. जहां उन्होंने गंगा नदी में स्नान किया. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगर कह रहे हैं कि मुझे बहुत खुशी हो रही है. इस पावन मौके पर कुंभ के मेले में मुझे आने का अवसर भगवान ने दिया. ईश्वर की कृपा से हम लोगों को भी यहां आने का अवसर मिला है. 144 साल बाद ऐसे संगम में हम लोग आए हैं. यह बहुत खुशी की बात है. मैं भारत सरकार, यूपी सरकार और आदरणीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को दिल से धन्यवाद देता हूं और बधाई देता हूं कि उन्होंने इतना जबरदस्त काम किया है. इतनी जबरदस्त तैयारियां की हैं. उदित नारायण का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जहां लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
हो रहे हैं ट्रोल
उदित नारायण के वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि इतना डरा हुआ क्यों लग रहा है यह. एक और यूजर ने लिखा है कि सही है, अपनी जिंदगी में जितने भी पाप किए है, वह सब धूल जाएंगे. एक और यूजर ने लिखा है कि चुंबन वाला जो पाप हो गया है, वही धोने गए हैं क्या सर. यूजर्स सोशल मीडिया पर उदित नारायण को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : गोविंदा-सुनीता के तलाक की खबरों के बीच किसिंग वीडियो हुआ वायरल