Udit Narayan: सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) आज के समय दिग्गज सिंगर्स में से एक हैं. जहां उन्होंने काफी सुपरहिट फिल्मों के लिए गाने गाए हैं. इन दिनों उदित नारायण किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी (Kissing Controversy) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. जहां सोशल मीडिया पर लोग उनको काफी ट्रोल कर रहे हैं. हाल ही में सिंगर उदित नारायण एक म्यूजिक एल्बम के लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे. जहां अपनी किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी पर वह खुद ही मजे लेते हुए नजर आए.
उदित नारायण ने ये कहा
हाल ही में सिंगर उदित नारायण एल्बम पिंटू की पप्पी के म्यूजिक लॉन्च इवेंट में पहुंचे थे. जहां उनके साथ स्टेज पर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य भी नजर आए. जहां उन्होंने अपने किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर खुलकर बात की. सिंगर ने कहा कि खूबसूरत टाइटल है पिंटू की पप्पी, उदित की पप्पी तो नहीं है ना ? यह भी एक इत्तेफाक है कि यह अभी रिलीज होना था. वैसे वो 2 साल पहले ऑस्ट्रेलिया का वीडियो है, जो आप देख रहे हैं. उदित नारायण की ये बातें सुनकर वहां मौजूद लोगों ने उनके साथ खूब हंसी-मजाक किया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जहां लोग इस बात को लेकर अपनी अलग-अलग राय दे रही हैं.
वीडियो हुआ था वायरल
बता दें, सिंगर का कुछ दिनों पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें उदित नारायण एक स्टेज परफॉर्मेंस दे रहे थे, जहां एक महिला फैन उनके पास सेल्फी लेने के लिए आई, उस वक्त सिंगर ने उनको किस कर लिया. यह वीडियो आने के बाद सिंगर को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. जहां सिंगर को लेकर कई तरीके की बातें होना शुरू हो गईं. इसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ और विडियोज वायरल हुए, जिसमें उदित नारायण बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को खुलेआम किस करते हुए नजर आए.
ये भी पढ़े: 'स्त्री 2' का होगा वर्ल्ड टीवी प्रीमियर, जानें किस चैनल पर दर्शक देख पाएंगे