Udit Narayan: बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) कई दिनों से कॉन्ट्रोवर्सी में फंसे हुए हैं. बीते दिनों उन्होंने अपने लाइव शो के दौरान एक महिला फैन को किस कर लिया था. जिसके बाद सिंगर को काफी लोगों ने ट्रोल भी किया. इन दिनों उदित नारायण के कुछ पुराने विडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिस पर लोग चुटकी लेते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में उदित नारायण का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें वह एक दिग्गज सिंगर को किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. आखिर वह सिंगर हैं कौन, चलिए हम आपको बताते हैं.
वीडियो हुआ वायरल
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें उदित नारायण बॉलीवुड सिंगर अलका याग्निक (Alka Yagnik) के गाल पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो एक शो का है, जिसमें दोनों साथ गाना गा रहे हैं, फिर अचानक उदित नारायण अलका याग्निक को किस कर लेते हैं. इसके बाद अलका याग्निक काफी अनकंफर्ट हो जाती हैं और वहां मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं. वहीं स्टेज पर मौजूद कुमार सानू (Kumar Sanu) यह सब देख रहे होते हैं. जिसके बाद वह शर्मा कर वहां से चले जाते हैं. यह पहली बार नहीं है, इसके अलावा भी उदित नारायण करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) जैसी सिलेब्रिटीज को खुलेआम किस कर चुके हैं.
उदित नारायण ने ये कहा
सिंगर ने बीते दिनों लाइव शो में सेल्फी लेने आई एक फीमेल फैन को किस कर लिया था. जिसके बाद उनको काफी विरोध का सामना भी करना पड़ा था. बाद में सिंगर ने रिएक्शन देते हुए कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया. क्योंकि यह फैंस की उनके प्रति दीवानगी है और वह उनसे काफी प्यार करते हैं. इस बात को ज्यादा बढ़ावा नहीं देना चाहिए. उदित नारायण का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़े: हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद इस शख्स के साथ नजर आ रही हैं नताशा, वीडियो हुआ वायरल