Dhadak 2: काफी दिनों से तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) की फिल्म धड़क 2 (Dhadak 2) सुर्खियों में बनी हुई थी. जहां दर्शकों में इस फिल्म को लेकर अच्छा खासा क्रेज देखा जा रहा है. आज इस फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसमें तृप्ति और सिद्धांत की लव केमिस्ट्री दर्शकों को देखने के लिए मिल रही है. जहां इस फिल्म का ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा है कि फिल्म कोई सोशल मैसेज देने की कोशिश कर रही है. आखिर फिल्म के ट्रेलर में खास है क्या, चलिए आपको बताते हैं.
ट्रेलर हुआ रिलीज
अगर फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो यह फिल्म काफी इमोशनली दिखाई देती है. शुरुआत में सिद्धांत, तृप्ति से कहता है कि अगर तू मुझसे प्यार करती है तो मुझसे दूर रह. उसके बाद में ड्रामा शुरू होता है, जिसमें आपको कॉलेज ड्रामा के साथ-साथ लोगों के बीच की नफरत भी साफ-साफ नजर आएगी. जहां दो प्यार करने वालों के बीच लोग दीवाल बनकर खड़े हो जाते हैं. फिल्म का ट्रेलर देखकर तो ऐसा लगता है कि फिल्म इंसानों के बीच भेदभाव को लेकर है. हालांकि फिल्म का ट्रेलर देखकर तृप्ति डिमरी के फैंस का एक्साइटमेंट दोगुना बढ़ चुका है और इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार बेसब्री से कर रहा है.
कब रिलीज होगी फिल्म ?
अगर फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो यह 1 अगस्त को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. बता दें, इस फिल्म की ज्यादा शूटिंग भोपाल में हुई है. एक समय था जब फिल्म की कास्ट तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी ने एक लंबा समय भोपाल में बताया था और आपको ट्रेलर में भोपाल की कुछ झलकियां भी नजर आएंगी. इन दिनों तृप्ति डिमरी के सितारे सातवें आसमान पर चल रहे हैं, उनकी ज्यादातर फिल्में हिट हो रही हैं.
ये भी पढ़ें: यह 5 सीन्स जिनसे कांप उठे दर्शक, महावतार नरसिम्हा ट्रेलर ने किया दिल जीतने का काम