'एक चतुर नार' का ट्रेलर हुआ रिलीज, दिव्या खोसला ने उड़ाए होश

Ek Chatur Naar Trailer: अगर फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो शुरुआत काफी सादगी भरे तरीके से होती है. दिव्या खोसला की आवाज सुनाई देती है कि हर शहर में दो शहर की बस्ती होती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ek Chatur Naar

Ek Chatur Naar Trailer: बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) और दिव्या खोसला (Divya Khosla) की आने वाली फिल्म एक चतुर नार (Ek Chatur Naar) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है. जब से इस फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ है. इन एक्टर्स के फैंस फिल्म रिलीज होने का इंतजार बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है. जिसको टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. वहीं एक्ट्रेस ने भी ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस ट्रेलर में खास है क्या, चलिए आपको बताते हैं.

ट्रेलर में क्या है खास

अगर फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो शुरुआत काफी सादगी भरे तरीके से होती है. दिव्या खोसला की आवाज सुनाई देती है कि हर शहर में दो शहर की बस्ती होती है. एक नदी किनारे वाली, एक नाले किनारे वाली. नदी किनारे वालों को तो कई मौके मिलते हैं. लेकिन नाले किनारे वाला जो मिले उसको मौका बना लेता है. ट्रेलर में दिव्या का अलग-अलग अंदाज देखने को मिलता है. कभी वह एक घर से कामवाली बनकर झाड़ू पोंछा करती नजर आती हैं तो कभी किसी रेस्टोरेंट में वेटर बनकर ड्रिंक सर्व करते हुए दिखती हैं. दिव्या के फैंस ट्रेलर को काफी पसंद भी कर रहे हैं.

जब नील नितिन मुकेश की एंट्री होती है

जैसे-जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है ट्रेलर में नील नितिन मुकेश की एंट्री होती है. वह एक रईस बिजनेसमैन का किरदार निभा रहे हैं. एक गलती की वजह से उनकी जिंदगी में भूचाल आ जाता है. फिल्म का ट्रेलर कॉमेडी, इमोशन से भरा हुआ नजर आ रहा है. फिल्म 12 सितंबर को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें : बुजुर्ग महिला का गाना सुनते हुए नजर आए सोनू सूद, कहा- 'हुनर तो सभी..'