इस साल अभी तक सबसे ज्यादा देखी गई ये सीरीज, 'पंचायत' और 'आश्रम' को किया पीछे

Criminal Justice On OTT: इस सीरीज ने जिओ हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर 27.7 मिलियन दर्शकों का आंकड़ा छू लिया है. इस सीरीज ने बॉबी देओल की आश्रम 3 पार्ट 2, पंचायत 4 जैसी बड़े शोज को पीछे कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Criminal Justice On OTT

Criminal Justice On OTT: इन दिनों दर्शकों में ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) का क्रेज बढ़ता जा रहा है. बड़ी से बड़ी फिल्में और सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं और ओटीटी पर इनको काफी शानदार रिस्पांस मिल रहा है. काफी डायरेक्टर्स अपनी फिल्में और सीरीज डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज कर रहे हैं. बीते महीनों में काफी फिल्में और सीरीज ओटीटी पर रिलीज हुई हैं. जो कि दर्शकों की पहली पसंद रही हैं. आज हम आपको उस सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको सबसे ज्यादा देखा जा रहा है.

इस सीरीज ने मचाया धमाल

इस साल सबसे ज्यादा देखे जाने वाली सीरीज का नाम क्रिमिनल जस्टिस (Criminal Justice) है. जहां दर्शक इस सीरीज को काफी पसंद कर रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार इस सीरीज ने जिओ हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर 27.7 मिलियन दर्शकों का आंकड़ा छू लिया है. इस सीरीज ने बॉबी देओल की आश्रम 3 पार्ट 2, पंचायत 4 जैसी बड़े शोज को पीछे कर दिया है. क्रिमिनल जस्टिस के चार सीजन्स आ चुके हैं. सीजन 4 में पंकज त्रिपाठी, माधव मिश्रा अहम किरदार में नजर आए हैं.

Advertisement

विदेशों में देख रहे हैं लोग

इस सीरीज को भारत के अलावा विदेशों में सबसे ज्यादा देखा जा रहा है. सीरीज इस साल रिलीज हुए काफी बड़े शोज को टक्कर देने में कामयाब हुई है. सीरीज में पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. अगर आप पंकज की एक्टिंग के दीवाने हैं तो घर बैठे आज ही इस सीरीज का आनंद उठा सकते हैं. अगर पंकज त्रिपाठी के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में रिलीज हुई फिल्म मेट्रो इन दिनों में नजर आए हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन फिल्म में उनकी और कोंकणा सेन की लव केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई है. पंकज त्रिपाठी इन दिनों फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज में नजर आ रहे हैं. जहां पंकज त्रिपाठी आज के समय टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : अर्जुन रामपाल से लेकर डिनो मोरिया, जिन्होंने मॉडलिंग से की फिल्मी करियर की शुरुआत