इस महीने मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट, ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज

Films And Series On OTT: रजनीकांत की यह फिल्म 14 अगस्त को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब फिल्म गुरुवार रात 12 बजे ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Films And Series On OTT: यह सितंबर (September) का महीना सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुत ही खास है. क्योंकि इस महीने काफी बॉलीवुड फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं. जिसमें बागी 4 (Baagi 4),  द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. दूसरी तरफ हम आपको उन फिल्मों और सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि इस महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर दस्तक देने जा रही हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं.

कुली 

रजनीकांत की यह फिल्म 14 अगस्त को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब फिल्म गुरुवार रात 12 बजे ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. यह फिल्म एक्शन से भरपूर है. जिसमें रजनीकांत भरपूर एक्शन करते हुए नजर आएंगे. रजनीकांत की दमदार एक्शन एक बार फिर से दर्शकों के बीच में आ रहा है.

सैयारा

यह फिल्म 12 सितंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इस फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में अहान पांडे ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. रिलीज के बाद फिल्म ने कलेक्शन के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. यह एक लव स्टोरी है, जिसमें दो लोगों की जिंदगी मे काफी मुश्किलें आती हैं और उनका सफर संघर्षों से भरा होता है.

डू यू वाना पार्टनर

यह कॉमेडी सीरीज 12 सितंबर से प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. इस शो में तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी कॉमेडी करते हुए नजर आएंगी. यह दो दोस्तों की कहानी है जो मिलकर अपना क्राफ्ट बियर ब्रांड शुरू करने की ठानते हैं. लेकिन जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, दोस्ती बिजनेस और रिश्तो में दरार आ जाती है. शो में जावेद जाफरी, नकुल मेहता, श्वेता तिवारी नजर आएंगे.

Advertisement

मीशा

यह एक मलयालम सस्पेंस ड्रामा है. इसकी कहानी मिधुन नाम के एक वनरक्षक के आस-पास घुमती है. जो जंगल में दावत के लिए अपने पुराने दोस्तों से मिलता है. इस दौरान कुछ दबे हुए राज बाहर आते हैं. यह 12 सितंबर को सनएक्सटी पर स्ट्रीम होगी.

ये भी पढ़ें- ओटीटी पर रिलीज हो रही है 'सैयारा', जानें कब और कहां देख सकेंगे?