इस हफ्ते OTT पर आ रही हैं ये फिल्में और सीरीज, जानें

Films And Series In Jan: तमिल क्राइम कोर्टरूम ड्रामा ‘सिरई’ 23 जनवरी 2026 से जी5 पर स्ट्रीम होगी. विक्रम प्रभु स्टारर यह सीरीज शुरुआती 2000 के दशक की पृष्ठभूमि में बनी है, जो सिस्टम की खामियों और न्याय की लड़ाई को दिखाती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
bollywood news

Films And Series In Jan: आनंद एल. राय के निर्देशन में बनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘तेरे इश्क में' 23 जनवरी 2026 से नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम होगी. धनुष और कृति सेनन स्टारर यह फिल्म रांझणा की स्पिरिचुअल सक्सेसर मानी जा रही है, जो खोए हुए प्यार और इमोशनल रिडेम्पशन की कहानी दिखाती है. फिल्म में धनुष शंकर के किरदार में नजर आएंगे, जो अपने अतीत की यादों और अधूरी मोहब्बत के बोझ के साथ जी रहा है. सालों बाद मुक्ति (कृति सेनन) से उसकी मुलाकात उसकी जिंदगी को एक नया मोड़ देती है, जहां दर्द, प्यार और पछतावे की भावनाएं फिर से उभर आती हैं. ‘तेरे इश्क में' अपनी इमोशनल गहराई और शायरी भरे अंदाज के लिए दर्शकों के बीच खास चर्चा में है.

सिरई

तमिल क्राइम कोर्टरूम ड्रामा ‘सिरई' 23 जनवरी 2026 से जी5 पर स्ट्रीम होगी. विक्रम प्रभु स्टारर यह फिल्म शुरुआती 2000 के दशक की पृष्ठभूमि में बनी है, जो सिस्टम की खामियों और न्याय की लड़ाई को दिखाती है. फिल्म की कहानी एक हाशिए पर रहने वाले युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे पूर्वाग्रह के चलते एक हत्या के मामले में झूठा फंसा दिया जाता है. जेल ले जाते समय उसका अचानक फरार होना एक बड़े मैनहंट को जन्म देता है, जहां समय के खिलाफ दौड़ और सच्चाई सामने लाने की जंग शुरू होती है. ‘सिरई' समाज, कानून और न्याय व्यवस्था पर एक सख्त और असरदार नजर डालती है.

मार्क

एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘मार्क' 23 जनवरी 2026 से जिओहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. किच्चा सुदीप स्टारर यह फिल्म जबरदस्त एक्शन और थ्रिल से भरपूर बताई जा रही है. विजय कार्तिकेया के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी एक पूर्व ऑपरेटिव के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे पुराने कर्ज और अधूरे हिसाब चुकाने के लिए फिर से हिंसा की दुनिया में लौटना पड़ता है. इंटरनेशनल क्राइम सिंडिकेट्स की काली सच्चाई दिखाती ‘मार्क' में बड़े एक्शन सीक्वेंस के साथ एक मजबूत इमोशनल कोर भी देखने को मिलेगा. एक्शन पसंद करने वाले दर्शकों के लिए यह हफ्ते की बड़ी ओटीटी रिलीज मानी जा रही है.

गुस्ताख इश्क

काव्यात्मक ड्रामा फिल्म गुस्ताख इश्क 24 जनवरी 2026 से जिओहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. विजय वर्मा और फातिमा सना शेख स्टारर यह फिल्म पुराने दिल्ली के माहौल में प्यार, संघर्ष और परंपराओं से टकराते इश्क़ की कहानी दिखाती है.

Advertisement

स्पेस जेन: चंद्रयान

स्पेस साइंस ड्रामा सीरीज ‘स्पेस जेन: चंद्रयान' 23 जनवरी 2026 से जिओहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. अरुणाभ कुमार द्वारा निर्मित यह सीरीज चंद्रयान-2 की असफलता के बाद ISRO के संघर्ष और हौसले की कहानी दिखाती है. सरकारी और सार्वजनिक दबाव के बीच, युवा और प्रतिभाशाली वैज्ञानिकों की एक टीम असंभव हालात में एजेंसी की साख बचाने के लिए जुट जाती है. ‘स्पेस जेन: चंद्रयान' चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक सफलता तक के सफर को प्रेरणादायक अंदाज में पेश करती है.

यह भी पढ़ें : Exclusive Interview : 'गांधी टॉक्स' से प्रोड्यूसर बनी Meerra Chopra, कहा- 'यह सफर मुश्किल था, लेकिन बेहद..'

Advertisement