Films In November 2025: नवंबर 2025 (November 2025) का महीना सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुत ही खास होने जा रहा है. क्योंकि इस महीने काफी बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं. जिसका दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जिसमें फरहान अख्तर से लेकर अजय देवगन, इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्मों के नाम शामिल हैं. चलिए हम आपको बताते हैं कि आने वाले नवंबर के महीने में कौन-कौन सी फिल्में दर्शकों के बीच में आ रही हैं.
हक
इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म हक 7 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब इमरान हाशमी और यामी गौतम एक साथ स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं. इन दोनों के फैंस इन दोनों की केमिस्ट्री को देखने के लिए काफी बेताब हैं.
दे दे प्यार दे 2
अजय देवगन की यह फिल्म 14 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. जब से इस फिल्म का टीजर आया है. दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए काफी बेताब हैं. इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा रकुल प्रीत सिंह और आर माधवन अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म की कहानी में रकुल प्रीत सिंह को एक बड़ी उम्र के आदमी यानी अजय देवगन से प्यार हो जाता है. इस फिल्म में आपको कॉमेडी, इमोशन सब कुछ देखने के लिए मिलेगा.
120 बहादुर
फरहान खान की यह फिल्म 21 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. जिसमें 1962 के भारत चीन युद्ध के दौरान रेजांग ला की लड़ाई की सच्ची कहानी फिल्म में दिखाई जाएगी. जिसमें 120 भारतीय सैनिकों की वीरता को दिखाया जाएगा.
मस्ती 4
रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय की फिल्म मस्ती 4 भी आने वाली 21 नवंबर को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म के पिछले पार्ट सुपरहिट रहे थे. इन फिल्मों के अलावा धनुष और कृति सेनन की फिल्म तेरे इश्क में भी 28 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. जिसका दर्शक काफी इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'कांतारा: चैप्टर 1' में देखिए कैसे ऋषभ शेट्टी बने रहस्यमयी ‘मयाकारा', सामने आया BTS वीडियो