Fims And Series On OTT: नवंबर का महीना ओटीटी लवर्स के लिए बहुत ही खास होने जा रहा है. क्योंकि इस महीने काफी फिल्में और सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही हैं. जिसमें अक्षय कुमार की फिल्म से लेकर वरुण धवन की फिल्म के नाम शामिल है. बता दें, इनमें से कुछ फिल्में ऐसी हैं जिन्होंने सिनेमाघरों में अपना प्रदर्शन करने के बाद ओटीटी की तरफ रुख किया है. चलिए आपको बताते हैं कि वो कौन सी सीरीज और फिल्में हैं जो इस महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे रही हैं.
निशांची
अनुराग कश्यप की यह फिल्म बीते महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. इस फिल्म से ऐश्वर्या ठाकरे ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अब फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है. रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म 14 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी.
होमबाउंड
दर्शक इस फिल्म का ओटीटी पर रिलीज होने का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म 21 नवंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग भोपाल के आसपास की जगहों पर हुई है. लोग इस फिल्म को देखने के लिए काफी बेताब हैं.
जॉली एलएलबी 3
अक्षय कुमार की इस फिल्म ने सिनेमाघरों में धूम मचा दी थी. यह एक कोर्ट ड्रामा फिल्म है. जिसमें अक्षय कुमार के अलावा अरशद वारसी भी अहम किरदार में नजर आए हैं. बता दें, फिल्म 14 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और जिओ हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है.
सनि संस्कारी की तुलसी कुमारी
वरुण धवन की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी 27 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म बीते दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लेकिन इस फिल्म को दर्शकों का कोई खास रिस्पांस नहीं मिला. जिसके बाद फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही है. इसके अलावा हुमा कुरैशी की सीरीज महारानी सीजन 4 भी 7 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर रिलीज होने जा रही है.
ये भी पढ़ें: Birthday Special: जब 'हम तुम' ने बदली कुणाल कोहली की किस्मत, टीवी जगत में भी किया काम