छठवें दिन 'बागी 4' और 'द बंगाल फाइल्स' के कलेक्शन में आई गिरावट

Baaghi 4 and The Bengal Files: अगर फिल्म के अभी तक के कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 12 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी. जिसके बाद शनिवार को इस फिल्म ने 9.25 करोड़ रुपये, रविवार को 10 करोड़ रुपये, सोमवार को 4.5 करोड़ रुपये, मंगलवार को 4 करोड़ रुपये, बुधवार को 2.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Baaghi 4 and The Bengal Files

Baaghi 4 and The Bengal Files: बीते शुक्रवार को बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में बागी 4 (Baaghi 4) और द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इन दोनों फिल्मों को देखने के लिए दर्शक काफी बेताब थे. जहां विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म द बंगाल फाइल्स काफी समय से विवादों में रही. अगर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म बागी 4 की बात करें तो इसमें आपको एक्शन भरपूर देखने को मिला है. आज हम आपको बताएंगे कि अभी तक इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा रहा.

'बागी 4' का कलेक्शन

अगर फिल्म के अभी तक के कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 12 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी. जिसके बाद शनिवार को इस फिल्म ने 9.25 करोड़ रुपये, रविवार को 10 करोड़ रुपये, सोमवार को 4.5 करोड़ रुपये, मंगलवार को 4 करोड़ रुपये, बुधवार को 2.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस तरीके से फिल्म ने पिछले 6 दिनों में लगभग 42 करोड़ रुपये के आसपास का कनेक्शन कर लिया है.

'द बंगाल फाइल्स' का कलेक्शन

अगर इस फिल्म के अभी तक के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 1.75 करोड़ रुपये, दूसरे दिन शनिवार को 2.25 करोड़ रुपये, रविवार को 2.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. अगर फिल्म के अभी तक के कुल कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 10.25 करोड़ रुपये के आसपास का कलेक्शन कर लिया है. इस फिल्म के कलेक्शन की तुलना टाइगर श्रॉफ की फिल्म के साथ करें तो  विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म का कलेक्शन काफी पीछे है. अब आने वाले समय में पता चलेगा कि इस फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिलता है या नहीं, क्योंकि दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आ रही है.

ये भी पढ़ें- अक्षरा सिंह ने पोस्ट किया शेयर, कहा- 'ज्यादा बोलोगे बबुआ तो.