साल 2026 होगा सिनेमा प्रेमियों के लिए खास, ये फिल्में होंगी सिनेमाघरों में रिलीज

New Year 2026: इस आने वाले साल की शुरुआत फिल्म इक्कीस से होगी. बता दें, जनवरी में सबसे पहले यह फिल्म रिलीज होने जा रही है. यह एक वॉर ड्रामा फिल्म है. जिसमें अगस्त्य नंदा अहम किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में धर्मेंद्र और जयदीप अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. यह धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
bollywood news

New Year 2026: साल 2025 सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुत ही खस रहा. क्योंकि इस साल कुछ ऐसी फिल्में रिलीज हुई थीं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. उन फिल्मों में धुरंधर (Dhurandhar), छावा (Chhaava) जैसे फिल्मों के नाम शामिल हैं. दूसरी तरफ साल 2026 शुरू होने जा रहा है. सिनेमा प्रेमियों के लिए यह साल भी बहुत खास होने जा रहा है. कई बड़े फिल्में साल 2026 में रिलीज होने जा रही हैं. चलिए आपको बताते हैं कि इस आने वाले साल में आपको कौन सी फिल्मों का दीदार होगा.

इक्कीस

इस आने वाले साल की शुरुआत फिल्म इक्कीस से होगी. बता दें, जनवरी में सबसे पहले यह फिल्म रिलीज होने जा रही है. यह एक वॉर ड्रामा फिल्म है. जिसमें अगस्त्य नंदा अहम किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में धर्मेंद्र और जयदीप अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. यह धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है.

द राजा साब

प्रभास की फिल्म द राजा साब भी जनवरी में रिलीज होने जा रही है. यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसका दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में संजय दत्त भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं.

बॉर्डर 2

सनी देओल और वरुण धवन की यह फिल्म अगले साल 2026 में रिलीज होने के लिए जा रही है. इस फिल्म का पहला पार्ट 1997 में आया था जो सुपरहिट रहा था. फिल्म 1971 की जंग पर आधारित है.

Advertisement

मर्दानी 3

रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी  3 भी अगले साल फरवरी में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म से रानी फिर से शिवानी शिवाजी का किरदार निभाती हुई नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का भी दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

धुरंधर 2

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर 2 भी अगले साल मार्च में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. अब दर्शक फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा अगले साल अप्रैल में सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान भी रिलीज होने जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : New Year 2026: एक्ट्रेस नुसरत भरूचा पहुंचीं उज्जैन, भस्म आरती में लिया महाकाल बाबा का आशीर्वाद