ऋषभ शेट्टी स्टारर ‘कांतारा: चैप्टर 1’ का दमदार गाना 'ब्रहमकलशा' का वीडियो हुआ रिलीज

Kantara: A Legend Chapter-1: 'ब्रहमकलशा' सॉन्ग के वीडियो में फिल्म की झलकियां दिखाई देती हैं, जिनमें ऋषभ शेट्टी, रुक्मिणी वसंत और बाकी कलाकार नजर आते हैं. इस गाने में पुराने रीति-रिवाज और परंपराएं दिखती हैं, जो अपने सुकून भरे संगीत और गहराई से लोगों का दिल जीत चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kantara: A Legend Chapter-1

Kantara: A Legend Chapter-1: ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म कांतारा: चैप्टर 1 (Kantara: Chapter-1) साल की सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाली फिल्मों में से एक है, जो रिलीज के बाद से ही ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा रही है. यह फिल्म अपनी दमदार कहानी, शानदार विजुअल्स और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए दर्शकों, क्रिटिक्स और सेलेब्रिटीज से खूब तारीफें बटोर रही है. सॉन्ग 'ब्रहमकलशा' के ऑडियो वर्जन को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद, होम्बले फिल्म्स ने अब इसका इंतजार किया गया वीडियो वर्जन जारी किया है. 'ब्रहमकलशा' का यह वीडियो गाना कांतारा: चैप्टर 1 की पवित्र भावना और जबरदस्त जोश को दिखाता है, जिसे देखकर लोग उसके दीवाने हो गए हैं.

वीडियो में फिल्म की झलकियां दिखाई

'ब्रहमकलशा' सॉन्ग के वीडियो में फिल्म की झलकियां दिखाई देती हैं, जिनमें ऋषभ शेट्टी, रुक्मिणी वसंत और बाकी कलाकार नजर आते हैं. इस गाने में पुराने रीति-रिवाज और परंपराएं दिखती हैं, जो अपने सुकून भरे संगीत और गहराई से लोगों का दिल जीत चुका है. पारंपरिक वाद्ययंत्रों और शांत मंत्रों के साथ बना यह गाना और भी खास बन गया है. यह गीत कर्नाटक की रहस्यमयी, धार्मिक और सांस्कृतिक भावना को खूबसूरती से दिखाता है, जिससे 'ब्रहमकलशा', 'कांतारा: चैप्टर 1' का एक असरदार और दिल को छू जाने वाला गाना बन गया है.

ऋषभ शेट्टी ने डायरेक्ट किया

'कांतारा चैप्टर 1' जिसे ऋषभ शेट्टी ने डायरेक्ट किया है, 2022 की सुपरहिट फिल्म कांतारा का प्रीक्वल है. पहली फिल्म को दर्शकों और आलोचकों दोनों ने बहुत पसंद किया था और यह बॉक्स ऑफिस पर भी बड़ी हिट रही थी. 'कांताराः चैप्टर 1' चौथी सदी में सेट है और यह कांतारा की पवित्र और रहस्यमय धरती की कहानी दिखाती है. फिल्म में इसकी पुरानी कहानियां, पुराने झगड़े और खास घटनाएं दिखाई गई हैं. यहां लोककथाओं, विश्वास और संघर्ष की कहानी है, जो सीधे धरती से जुड़ी है. फिल्म में ऋषभ शेट्टी, सप्तमी गौड़ा, गुलशन देवैया, रुक्मिणी वसंत, जयराम, पीडी सतीश चंद्र, प्रकाश थुमिनाड जैसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने इस कहानी को जीता-जागता बना दिया है.

ये भी पढ़ें: इस नवंबर सिनेमाघरों में रिलीज होंगी ये फिल्में, यहां देखें लिस्ट

Topics mentioned in this article