Kantara: Chapter 1: फिल्म कंतारा: चैप्टर 1 (Kantara: Chapter 1) को लेकर लोगों की उत्सुकता 2022 में रिलीज हुई 'कंतारा' की जबरदस्त सफलता से जुड़ी है. ऐसे में अब मेकर्स ने आखिरकार फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार किया जाने वाला ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जो 2025 में देखने लायक सबसे बड़े चीजों में से एक बन गया है.
सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली फिल्म
फिल्म कंतारा: चैप्टर 1 इस साल की सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली फिल्मों में से एक मानी जा रही है. इसे देशभर में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी पैन-इंडिया फिल्म के रूप में देखा जा रहा है, और इस तरह से यह अपनी घोषणा के बाद से ही खूब सुर्खियां बटोर रही है. अब दर्शकों के उत्साह को एक अलग स्तर पर लेकर जाते हुए फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म कंतारा: चैप्टर 1 के मेकर्स ने ट्रेलर में राज नहीं खोले हैं, लेकिन उन्होंने एक रहस्य जरूर बनाए रखा है. इस फिल्म ने चारों तरफ जिज्ञासा बढ़ा रहा है कि आखिर इस साल की सबसे बड़ी फिल्म में मेकर्स क्या नया दिखाने वाले हैं. लेकिन अब इंतजार खत्म हो चुका है.मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर घोषणा करते हुए ट्रेलर रिलीज कर दिया है.
मेकर्स सोशल मीडिया पर आए
इस बड़ी घोषणा के लिए मेकर्स सोशल मीडिया पर आए और एक शानदार वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि कंताराः चैप्टर 1 होम्बले फिल्म्स की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है. इस फिल्म की क्रिएटिव टीम में म्यूजिक डायरेक्टर बी. अजनीश लोकनाथ, सिनेमैटोग्राफर अरविंद कश्यप और प्रोडक्शन डिजाइनर विनेश बंग्लान शामिल हैं, जिन्होंने मिलकर फिल्म की दमदार विजुअल और भावनात्मक कहानी को आकार दिया है. मेकर्स ने 'कंतारा: चैप्टर 1' के लिए नेशनल और इंटरनेशनल स्पेशलिस्ट के साथ एक बड़ा वॉर सीक्वेंस तैयार किया है. जिसमें 500 से ज्यादा फाइटर्स और 3,000 लोग शामिल हैं. यह फिल्म 2 अक्टूबर को दुनिया भर में कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें : गुवाहाटी के सरूसजाई में रखा जाएगा जुबिन गर्ग का पार्थिव शरीर