'HAQ' का टीजर हुआ रिलीज, पहली बार साथ नजर आएंगे इमरान हाशमी-यामी गौतम

Haq Teaser: यह फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और आज इसका टीजर जारी कर दिया गया है. यह फिल्म पर्सनल लॉ और सेक्युलर लॉ के बीच की बहस को सामने लाती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
haq

Haq Teaser: जंगली पिक्चर्स ने इनसोम्निया फिल्म्स और बावेजा स्टूडियोज के साथ मिलकर अपनी नई फिल्म हक (Haq) की घोषणा की है. यह मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम मामले में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले से प्रेरित है. फिल्म में यामी गौतम धर (Yami Gautam Dhar) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) मुख्य भूमिकाओं में हैं, और इसका निर्देशन सुपर्ण एस. वर्मा ने किया है.

टीजर हुआ जारी

यह फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और आज इसका टीजर जारी कर दिया गया है. यह फिल्म पर्सनल लॉ और सेक्युलर लॉ के बीच की बहस को सामने लाती है. फिल्म हक जिग्ना वोरा द्वारा लिखित 'बानो: भारत की बेटी' नामक किताब पर आधारित एक काल्पनिक और नाटकीय कहानी है. शाह बानो बेगम 80 के दशक में पुरुष प्रधान समाज में अपने स्वाभिमान और हक के लिए लड़ी. 'राजी', 'तलवार' और 'बधाई दो' जैसी शानदार फिल्में बनाने के बाद, यह स्टूडियो एक और दिलचस्प और दमदार कहानी लेकर आया है, जो दर्शकों को जरूर पसंद आएगी. यह फिल्म यामी गौतम धर के लिए आर्टिकल 370 में उनके शानदार परफॉर्मेंस के बाद, सिनेमा में उनकी अगली बड़ी दस्तक है. फिल्म हक में वह एक ऐसी प्रेरणादायक मुस्लिम महिला की भूमिका में हैं जो अन्याय के सामने झुकने से इनकार करती है. गलत तरीके से छोड़ी और बेसहारा की गई, वह अपने और अपने बच्चों के लिए धारा 125 के तहत अपने 'हक' की मांग करते हुए कोर्ट में एक बड़ी लड़ाई लड़ती है. इसमें इमरान हाशमी एक बेहद समझदार और जाने-माने वकील की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि यामी एक ऐसी लड़ाई का नेतृत्व कर रही हैं, जो समाज को यह सोचने पर मजबूर करती है 

पति-पत्नी के बीच एक निजी विवाद

यह एक प्रेम कहानी के रूप में शुरू होती है और पति-पत्नी के बीच एक निजी विवाद से बढ़कर एक भड़काऊ विषय पर बहस बन जाती है, जो आज भी एक समाधान की मांग करता है. यह एक कोर्टरूम बैटल है. एक मां का साहस ही  हक की असली जान है.

यह भी पढ़ें :'कांतारा चैप्टर 1' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद रिव्यू आना हुए शुरू

Topics mentioned in this article