'एक दिन’ के टीजर ने रिलीज के साथ ही जीता नेटिजन्स का दिल

Ek Din Latest: सर्दियों की बर्फीली खूबसूरती के बीच सेट ‘एक दिन’ का टीजर दिल को छू लेने वाले डायलॉग्स के साथ शुरू होता है और अपनी सुकून देने वाली, मीठी धुनों के जरिए प्यार का एहसास और गहरा कर देता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Ek Din Latest: आमिर खान प्रोडक्शंस की एक दिन (Ek Din) का टीजर अब रिलीज हो चुका है और सोशल मीडिया पर इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. एक बिल्कुल जादुई, सॉफ्ट और क्लासिक लव स्टोरी की झलक दिखाता यह टीजर साई पल्लवी और जुनैद खान की क्यूट, लवली और फ्रेश जोड़ी के साथ लोगों का दिल जीत रहा है. पोस्टर के बाद से ही एक्साइटमेंट हाई थी और अब टीजर ने उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरते हुए फैंस को इंप्रेस कर दिया है.

 दिल को छू लेने वाले डायलॉग्स

सर्दियों की बर्फीली खूबसूरती के बीच सेट ‘एक दिन' का टीजर दिल को छू लेने वाले डायलॉग्स के साथ शुरू होता है और अपनी सुकून देने वाली, मीठी धुनों के जरिए प्यार का एहसास और गहरा कर देता है. साई पल्लवी और जुनैद खान की फ्रेश ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को देखकर नेटिजन्स तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. टीजर एक ऐसी लव स्टोरी का वादा करता है जो आज के बॉलीवुड में कम ही देखने को मिलती है और बड़े पर्दे पर उस खोए हुए रोमांटिक फील को वापस लाने का संकेत देता है. साउथ सिनेमा की क्वीन साई पल्लवी, जो अपनी मोस्ट-अवेटेड हिंदी डेब्यू कर रही हैं. टीजर में अपने सिग्नेचर ग्रेस, गहराई और सादगी के साथ नजर आती हैं, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं जुनैद खान पूरे कॉन्फिडेंस के साथ एक नए इमोशनल जोन में दिखते हैं और उनका नैचुरल चार्म फैंस को काफी इम्प्रेस कर रहा है. उनकी परफॉर्मेंस में मौजूद सॉफ्ट सी मासूमियत इस रोमांस को रियल फील देती है और दोनों की ऑन-स्क्रीन जोड़ी पहली ही झलक में फ्रेश और जादुई लगती है.

डायरेक्टर-प्रोड्यूसर मंसूर

इस रीयूनियन को लेकर भी दर्शकों में काफी उत्साह है, जो फिल्म को लेकर बज और एक्साइटमेंट को और बढ़ा रहा है.

यह भी पढ़ें : क्राइम थ्रिलर ‘दलदल' का प्रीमियर 30 जनवरी को होगा, भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में..

Topics mentioned in this article