The Kerala Story 2: हर फ्रेम में डर और सच्चाई को दिखाता हुआ विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म द केरला स्टोरी 2: गोज बियॉन्ड (The Kerala Story 2: Goes Beyond) का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म का टीजर 30 जनवरी को सामने आएगा. यह फिल्म पूरी तरह सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और एक कड़वी लेकिन जरूरी सच्चाई को सीधे दर्शकों के सामने लाती है.
डरावना और असरदार
‘द केरला स्टोरी' से लोगों को झकझोर देने के बाद अब विपुल अमृतलाल शाह इसके दूसरे भाग ‘द केरला स्टोरी 2: गोज बियॉन्ड' के साथ और भी गहराई में जाने वाले हैं. मोशन पोस्टर बेहद डरावना और असरदार है, जिसमें हर फ्रेम सिहरन और भावनाओं से भरा नजर आता है. यह मोशन पोस्टर निस्संदेह अब तक के सबसे डरावने और असरदार पोस्टर्स में से एक है. जो फिल्म में सामने आने वाली सच्चाइयों की झलक साफ तौर पर दिखाता है. अपने निडर और बेबाक अंदाज के साथ यह मोशन पोस्टर सिनेमा के असली मकसद को सामने रखता है. दर्शकों के सामने बिना किसी समझौते के कठोर और कड़वी हकीकत पेश करना. पोस्टर के साथ यह भी खुलासा किया गया है कि फिल्म का टीजर 30 जनवरी को रिलीज किया जाएगा. द केरला स्टोरी उन चुनिंदा फिल्मों में शामिल रही. जिसने अपनी साहसिक और स्पष्ट कहानी के जरिए पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. लव जिहाद और धर्मांतरण जैसे संवेदनशील मुद्दों पर बनी इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की. बल्कि एक ब्लैक स्वान इवेंट बनकर उभरी. इसके साथ ही फिल्म को दो श्रेणियों में राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया.
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता
सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले बनी द केरला स्टोरी 2. गोज बियॉन्ड का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कामाख्या नारायण सिंह ने किया है. फिल्म की कहानी अमरनाथ झा और विपुल अमृतलाल शाह ने लिखी है. इस फिल्म के सह-निर्माता आशीष ए. शाह हैं. फिल्म का संगीत मन्नन शाह ने दिया है. जबकि इसके गीत मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं. 'द केरला स्टोरी 2 : गोज बियॉन्ड' को 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने की तैयारी है.
यह भी पढ़ें : Mamta Kulkarni Exclusive: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद पर किया जुबानी हमला, किसको कहा 'चंडाल', जानें