Ram Charan Film: इसकी घोषणा वीडियो से लेकर पहले लुक पोस्टर और टीजर झलक तक, राम चरण (Ram Charan) की आने वाली फिल्म पेड्डी (Peddi) के हर कंटेंट ने सोशल मीडिया पर चर्चाएं, ट्रेंड्स और उत्साह पैदा किया है. फिल्म को लेकर बढ़ते जोश के बीच इसके पहले गाने चिकिरी-चिकिरी को लेकर जो उत्साह बना हुआ था. उसने रिलीज होते ही जोर पकड़ लिया. रिलीज के सिर्फ 24 घंटे में इस गाने ने हैरान करने वाले 46 मिलियन व्यूज पार कर लिए और साल के सबसे ज्यादा देखे और पसंद किए जाने वाले म्यूजिक ट्रैक्स में से एक बन गया. लेकिन इसका असली जादू तब देखने को मिला जब यह गाना हैदराबाद में ए.आर. रहमान के कॉन्सर्ट में लाइव परफॉर्म किया गया. पेड्डी की टीम, मेगा पावरस्टार राम चरण, खूबसूरत जाह्नवी कपूर और निर्देशक बुच्ची बाबू साना की मौजूदगी ने उस शाम को और भी ज्यादा रोमांचक बना दिया.
कॉन्सर्ट की कुछ झलकियां शेयर कीं
सोशल मीडिया पर फिल्म के मेकर्स ने हैदराबाद में हुए ए.आर. रहमान के कॉन्सर्ट की कुछ झलकियां शेयर कीं, जहां चिकिरी-चिकिरी के लाइव परफॉर्मेंस ने पूरे माहौल को जोश से भर दिया. जैसे ही ये गाना स्टेज पर बजा, दर्शकों का रिएक्शन जबरदस्त था. मेकर्स ने कैप्शन में लिखा कि टीम #Peddi ने कल रात हैदराबाद में @arrahman के कॉन्सर्ट में माहौल ही गरमा दिया. #ChikiriChikiri को लाइव परफॉर्म किया गया और भीड़ का रिएक्शन था जबरदस्त. #PEDDI दुनिया भर में 27 मार्च 2026 को रिलीज होगी. मशहूर संगीतकार ए. आर. रहमान द्वारा तैयार किया गया यह गाना मिट्टी की खुशबू वाले सुरों और दिल को छू लेने वाली धुनों का सुंदर मेल है, जो फिल्म की जमीनी कहानी कहने की शैली से बिल्कुल मेल खाता है. गाने के बोल, डांस और पूरा विजुअल लुक इसकी ताजगी और सांस्कृतिक जुड़ाव के लिए खूब सराहा जा रहा है.
बढ़ती उम्मीदों का बड़ा संकेत
‘चिकिरी' की कामयाबी को फिल्म की जबरदस्त पसंद और बढ़ती उम्मीदों का बड़ा संकेत माना जा रहा है. अब जब दर्शकों की उम्मीदें पहले से भी ज्यादा बढ़ गई हैं, ‘पेड्डी' को साल की सबसे रोमांचक फिल्मों में से एक कहा जा रहा है. ‘उप्पेना' के डायरेक्टर बुची बाबू सना द्वारा बनाई जा रही ‘पेड्डी' एक देहाती और भावनात्मक कहानी बताई जा रही है. इस फिल्म में राम चरण का अब तक का सबसे गहरा और दमदार किरदार देखने को मिलेगा. फिल्म अपने बड़े पैमाने, शानदार कलाकारों और ए.आर. रहमान के संगीत की वजह से पहले ही जबरदस्त चर्चा में है.
ये भी पढ़ें: पृथ्वीराज सुकुमारन की 'कुम्भा' का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, एस.एस. राजामौली और महेश बाबू की है फिल्म