'द सीक्रेट ऑफ देवकाली' का ट्रेलर हुआ आउट, इस दिन होगी सिनेमाघरों में रिलीज

The Secret of Devkaali: बीते दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. बता दें, ट्रेलर में फिल्म हॉरर और सस्पेंस थ्रिलर का मिक्स नजर आ रही है. अगर फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो शुरुआत में हमको वॉइस ओवर में सुनाई देता है कि अब आसमान काला होगा, खून की बारिश होगी, ना उसूल होंगे ना कोई नियम होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
the secrat of devkali

The Secret of Devkaali: बॉलीवुड एक्टर्स संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) और महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) वो नाम हैं, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एक से एक बड़ी हिट फिल्मों में काम किया है. जहां इन दिनों संजय मिश्रा के सितारे सातवें आसमान पर हैं. क्योंकि उनकी पिछली रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) में उनका किरदार दर्शकों को बहुत पसंद आया. जहां अब संजय मिश्रा अपनी आने वाली फिल्म द सीक्रेट ऑफ देवकाली (The Secret of Devkaali) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. आखिर इस ट्रेलर में खास है क्या, चलिए आपको बताते हैं.

ट्रेलर हुआ रिलीज

बीते दिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. बता दें, ट्रेलर में फिल्म हॉरर और सस्पेंस थ्रिलर का मिक्स नजर आ रही है. अगर फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो शुरुआत में हमको वॉइस ओवर में सुनाई देता है कि अब आसमान काला होगा, खून की बारिश होगी, ना उसूल होंगे ना कोई नियम होगा. वह साम्राज्य को अपने तरीके से चलाएगा. फिल्म के कुछ किरदार बहुत ही डरावने नजर आ रहे हैं. जहां महेश मांजरेकर फिल्म में एक अलग ही किरदार में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर देखने के बाद इन एक्टर्स के फैंस का एक्साइटमेंट दोगुना बढ़ गया है और इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं.

Advertisement

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

यह फिल्म आने वाली 18 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. जहां ट्रेलर ने दर्शकों के बीच उत्सुकता और बढ़ा दी है. अगर संजय मिश्रा के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह अपनी आने वाली फिल्मों में काफी व्यस्त हैं. अभी कुछ समय पहले संजय मिश्रा एक फिल्म की शूटिंग के लिए भोपाल आए थे. जहां उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग काफी लंबे समय तक की थी. फिल्म का नाम लोगों के सामने नहीं आया है. जहां संजय मिश्रा के फैंस उनकी आने वाली फिल्मों का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़े: 'अंदाज अपना-अपना' की रिलीज डेट आई सामने, जानें सलमान-आमिर की जोड़ी कब देख सकेंगे