The Royals: बॉलीवुड एक्टर्स ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) जल्द ही स्क्रीन पर धमाका करने के लिए आ रहे हैं. बता दें, ये दोनों जल्द ही सीरीज द रॉयल्स (The Royals) में रोमांस करते हुए दिखाई देंगे. इस सीरीज का टीजर इस साल के शुरुआत में ही रिलीज हो गया था. तब से इन एक्टर्स के चाहने वाले इस सीरीज के रिलीज होने की डेट को लेकर काफी एक्साइटेड थे. चलिए हम आपको बताते हैं कि द रॉयल्स को कब और कहां आप देख सकेंगे.
रिलीज डेट आई सामने
ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर पहली बार एक दूसरे के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे. जहां इनके फैंस दोनों की लव केमिस्ट्री को देखने के लिए काफी बेताब हैं. मेकर्स ने सीरीज का नया पोस्टर जारी कर दिया. इसके साथ ही रिलीज डेट के बारे में भी बता दिया है. यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. दर्शकों को यह सीरीज 9 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाई देगी. जहां नेटफ्लिक्स ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि एक जिद्दी राजकुमार एक गर्लबॉस आमकुमारी से मिलता है. रॉयल मेस या रॉयल लव स्टोरी. बता दें, यह पोस्टर दिखने में काफी शानदार दिख रहा है और ईशान-भूमि की लव केमिस्ट्री भी साफ-साफ नजर आ रही है.
सीरीज में ये है खास
अगर सीरीज की कहानी की बात करें तो इसमें राजघराने के बारे में बताया गया है. मेकर्स ने कहानी के बारे में कहा है कि द रॉयल्स के साथ हमने एक ऐसा रोमांस क्रिएट किया है जो महिला और भारतीय राजघराने के ओल्ड वर्ल्ड चार्म को कांच की दीवारों वाले बेडरूम और मॉडर्न रियल्टी के साथ दिखाता है. जहां प्यार करना बिल्कुल भी आसान नहीं है. उन्होंने आगे बताया है कि सीरीज ऐसे लोगों के बारे में है जो पूरी तरीके से अलग-अलग दुनिया से हैं. जिसमें हर कोई अपनी लड़ाई लड़ रहा है.
ये भी पढ़े: 'केसरी 2' की एडवांस बुकिंग आई सामने, जानें कलेक्शन