'द रिवॉल्यूशनरीज' का फर्स्ट लुक हुआ आउट, जानें कब होगी रिलीज

Bollywood News: इस बार रोहित सराफ अपने 'सॉफ्ट बॉय' इमेज से बाहर निकलकर एक गहन और मैच्योर किरदार निभाते दिखेंगे. एक्शन सीन में भी वह एक नया स्तर सेट करते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Bollywood News: रोहित सराफ (Rohit Saraf) अब अपनी आने वाली वेब सीरीज द रिवॉल्यूशनरीज (The Revolutionaries) में एक ऐसे किरदार को निभाने जा रहे हैं, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया. इस सीरीज में उनके साथ प्रतिभा रांटा, भुवन बम, गुरफतेह पीरजादा और जैसन शाह भी नजर आएंगे. इस शो का निर्देशन कर रहे हैं निखिल आडवाणी, और हाल ही में मेकर्स ने इस शो का पहला लुक रिलीज किया है. फर्स्ट लुक में रोहित का बेहद चुनौतीपूर्ण अंदाज, उनकी फिट बॉडी और पहले से कहीं ज्यादा दमदार लुक नजर आ रहा है, जो अब तक का उनका सबसे स्ट्रॉन्ग लुक कहा जा सकता है.

 मैच्योर किरदार निभाते दिखेंगे

इस बार रोहित सराफ अपने 'सॉफ्ट बॉय' इमेज से बाहर निकलकर एक गहन और मैच्योर किरदार निभाते दिखेंगे. एक्शन सीन में भी वह एक नया स्तर सेट करते नजर आ रहे हैं. पहले लुक की गंभीरता को देखते हुए कहा जा सकता है कि रोहित सराफ इस किरदार में गहराई और वजन लेकर आए हैं, जो शो की अपील को और भी बढ़ाता है. उनके सह-कलाकारों के साथ उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री भी इसे देखने लायक बनाती है. अगर प्रतिभा  रांटा की बात करें तो वह फिल्म लापता लेडीज और हीरा मंडी जैसी सीरीज में नजर आने के बाद इस प्रोजेक्ट में नजर आने वाली हैं. जहां दोनो प्रोजेक्ट्स में प्रतिभा का काम दर्शकों को काफी पसंद आया है. अब शो में प्रतिभा एक अलग ही किरदार में नजर आने वाली हैं.

Advertisement

 भारतीय क्रांतिकारियों की है 

 यह कहानी उन युवा भारतीय क्रांतिकारियों की है जो मानते थे कि ब्रिटिश राज को खत्म करने के लिए सशस्त्र विद्रोह जरूरी था. फिलहाल यह सीरीज मुंबई, अमृतसर, वाराणसी, देहरादून और कई अन्य लोकेशनों पर शूट की जा रही है और इसे 2026 में प्राइम वीडियो ( Prime Video) पर बड़े पैमाने पर रिलीज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: अभी तक की विवादित फिल्म, बड़े कलाकारों के होने के बावजूद भी नहीं हो पाई सिनेमाघरों में रिलीज

Advertisement