‘भूत बंगला’ की रिलीज डेट हुई फाइनल, जानें कब देगी सिनेमाघरों में दस्तक

Bhoot Bungla Latest: आज की सबसे बड़ी घोषणा के साथ उत्साह एक नए लेवल पर पहुंच गया है, भूत बंगला आधिकारिक तौर पर 15 मई 2026 को रिलीज हो रही है. रिलीज डेट के ऐलान ने दर्शकों की बेसब्री को और भी बढ़ा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
bollywood news

Bhoot Bungla Latest: भूत बंगला (Bhoot Bungla) इस साल की सबसे ज्यादा इंतजार की जा रही हॉरर-कॉमेडी फिल्मों में से एक है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.  पहले पोस्टर के लॉन्च के बाद से ही उत्साह सातवें आसमान पर था और फिर आए दिलचस्प मोशन पोस्टर ने फ़िल्म को लेकर पहले से बने जबरदस्त बज को और भी बढ़ा दिया. अब लंबे इंतजार के बाद फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है, और यह मच अवेटेड हॉरर-कॉमेडी 15 मई 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.

उत्साह एक नए लेवल पर

आज की सबसे बड़ी घोषणा के साथ उत्साह एक नए लेवल पर पहुंच गया है, भूत बंगला आधिकारिक तौर पर 15 मई 2026 को रिलीज हो रही है.  हॉरर और कॉमेडी का परफेक्ट मेल, वो भी इस जॉनर के उस्ताद प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की जोड़ी के साथ, यह फिल्म उस सिनेमाई जादू को दोबारा रचने के लिए पूरी तरह तैयार है. जिसकी कमी दर्शक लंबे समय से महसूस कर रहे थे. रिलीज डेट की घोषणा करते हुए मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर किया और कैप्शन लिखा कि बंगले से एक खबर आई है, 15 मई 2026 को खुलेगा दरवाजा, सिनेमाघरों में मिलते हैं #BhoothBangla.

लाइनअप को एक साथ देखना

कई सालों बाद प्रियदर्शन की फिल्म में इस पावरहाउस लाइनअप को एक साथ देखना अपने आप में जबरदस्त एंटरटेनमेंट का वादा करता है. इस लेजेंडरी कॉमेडी टीम की दोबारा वापसी के साथ दर्शक बड़े पर्दे पर एक और यादगार सिनेमाई अनुभव की पूरी उम्मीद कर सकते हैं. आखिरकार, ये सभी पहले भी कई यादगार क्लासिक दे चुके हैं, तो जरा सोचिए, जब ये सब भूत बंगला में एक साथ आएंगे तो कैसी जबरदस्त मस्ती और धमाल देखने को मिलेगा. प्रियदर्शन द्वारा डायरेक्टेड भूत बंगला को शोभा कपूर, एकता आर कपूर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. फिल्म को फारा शेख और वेदांत बाली द्वारा को- प्रोड्यूस किया गया है. इसकी कहानी आकाश ए. कौशिक ने लिखी है, जबकि स्क्रीनप्ले रोहन शंकर, अभिलाष नायर और प्रियदर्शन द्वारा तैयार किया गया है. वहीं, रोहन शंकर ने इसके डायलॉग्स लिखे हैं.

यह भी पढ़ें : जानें किस तरह वीर दास ने ‘हैप्पी पटेल' के लिए आमिर खान को किया राजी