‘मानो या ना मानो – एनीथिंग इजी पॉसिबल’ का रहस्यमयी और रोमांचक ट्रेलर रिलीज

Bollywood News: फिल्म के बारे में अभिनेता हितेन तेजवानी ने कहा कि मानो या ना मानो मेरे लिए बहुत खास फिल्म है. यह कहानी इंसान के जीवन, समय और अमरता को लेकर नए सवाल उठाती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
hiten tejwani

Bollywood News: फिल्म मानो या ना मानो – एनीथिंग इजी पॉसिबल (Mano Ya Na Mano - Anything Is Possible) का ट्रेलर  रिलीज हो गया है. ट्रेलर ने दर्शकों के बीच रहस्य और सस्पेंस अब सभी को फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है. 'मानो या ना मानो' हॉलीवुड की चर्चित कल्ट क्लासिक फिल्म ‘द मैन फ्रॉम अर्थ ' का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है, जिसे मशहूर साइंस फिक्शन लेखक जेरोम बिक्सबी ने लिखा था. खास बात यह है कि यह पूरी फिल्म एक ही लोकेशन पर शूट की गई है. फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने दोस्तों को बताता है कि वह पिछले 14,000 सालों से जिंदा है और 40 साल की उम्र के बाद कभी बूढ़ा नहीं हुआ. सुनने में यह जितना अविश्वसनीय लगता है, फिल्म में उसकी चर्चा और बहस उतनी ही दिलचस्प और विचारोत्तेजक बनती जाती है.

हितेन तेजवानी ने ये कहा

फिल्म के बारे में अभिनेता हितेन तेजवानी ने कहा कि मानो या ना मानो मेरे लिए बहुत खास फिल्म है. यह कहानी इंसान के जीवन, समय और अमरता को लेकर नए सवाल उठाती है. यह एक ऐसा अनुभव है जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगा. मुझे खुशी है कि यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इतनी आसानी से दर्शकों तक पहुंचने वाली है. लेखक निर्देशक निर्देशक योगेश पगारे ने कहा कि यह फिल्म रहस्य, भावनाओं और विचारों को एक नए रूप में प्रस्तुत करती है. कहानी की जड़ें बहुत गहरी हैं और इसे एक ही लोकेशन पर शूट करना हमारे लिए एक बड़ा चैलेंज था. दर्शकों की रुचि बनाए रखना, फिल्म को विजुअली आकर्षक और साथ ही मनोरंजक बनाना हमारी पूरी टीम के लिए एक रोमांचक सफर रहा.

मजबूत संवाद और दमदार अभिनय 

 स्काई एंटरटेनमेंट के सहयोग से बनी इस फिल्म का निर्माण विजय एम. जैन ने किया है, जबकि सह-निर्माता रिचर्ड शेंकमन और एरिक डी. विल्किंसन हैं.रोचक विषय, मजबूत संवाद और दमदार अभिनय से सजी ‘मानो या ना मानो – एनीथिंग इजी पॉसिबल' दर्शकों को एक अनोखी यात्रा पर ले जाएगी. जो उन्हें सोचने पर मजबूर करेगी कि क्या इंसान सच में अमर हो सकता है. फिल्म ‘मानो या ना मानो – साय फEय इंडियन फिल्म्स ' का प्रीमियर 7 नवंबर 2025 को साय फाय इंडियन फिल्म्स  के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर, सिर्फ मेंबर्स के लिए एक्सक्लूसिव तौर पर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Exclusive: जब श्रद्धा दास को रोहन सिप्पी ने साड़ी पहनने को कहा, ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन