दर्शकों पर चला 'महावतार नरसिम्हा' का जादू, 5 दिनों में किया इतना कलेक्शन

Mahavatar Narsimha: यह फिल्म 25 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं. 5 दिनों में इस फिल्म ने सिनेमाघरों में नोटों की बारिश कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Mahavatar Narsimha: फिल्म महावतार नरसिम्हा (Mahavatar Narsimha) एक एनिमेटेड फिल्म है, जिसमें आपको भगवान विष्णु की कहानी देखने के लिए मिलेगी. जब से इस फिल्म का फर्स्ट लुक आया था, तब से दर्शक इसको देखने के लिए काफी बेताब थे. फिल्म ने बिना शोर शराबे सिनेमाघरों में एंट्री की है और इस फिल्म का ज्यादा कोई प्रमोशन भी नहीं किया गया. चलिए आपको बताते हैं कि इस फिल्म का अभी तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसा रहा.

फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

यह फिल्म 25 जुलाई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं. 5 दिनों में इस फिल्म ने सिनेमाघरों में नोटों की बारिश कर दी है. इस फिल्म ने साल 2005 में आई एनिमेटेड फिल्म हनुमान को भी पछाड़ छोड़ दिया है.  फिल्म अभी तक की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली अनिमिटेड फिल्म बन चुकी है. फिल्म में भगवान विष्णु के भयंकर अवतार की कहानी दिखाई गई है. जिसको दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. अगर फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. दूसरे दिन 4.6 करोड़ रुपये, तीसरी दिन 9.5 करोड़ रुपये, चौथे दिन 6 करोड़ रुपये और पांचवें दिन यानी मंगलवार को 7.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस हिसाब से कुल 5 दिनों में फिल्म ने 29.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. जहां फिल्म के कलेक्शन में थोड़ा बहुत बदलाव भी हो सकते हैं.

Advertisement

फिल्म का बजट

रिपोर्ट के अनुसार खबर है कि इस फिल्म का बजट 4 करोड़ रुपये के आसपास है. फिल्म ने अपने बजट के हिसाब से काफी अच्छा कलेक्शन कर लिया है और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो चुकी है. यह उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर आने वाले दिनों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण ने की छात्रों की मेंटल हेल्थ को लेकर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक दिशा-निर्देश की सराहना

Advertisement