अधूरी-सी पूरी मोहब्बत को मिला नया सुर, ‘दो दीवाने सहर में’ का गाना ‘तेरा मेरा साथ’ हुआ रिलीज

Do Deewane Seher Mein Latest: मेकर्स ने दो दीवाने सहर में (Do Deewane Seher Mein) का नया गाना तेरा मेरा साथ अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर रिलीज कर दिया है. सुरीली और सुकून देने वाली धुनों के साथ मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी की दिल छू लेने वाली केमिस्ट्री इस गाने को वाकई बेहद खास बना देती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
bollywood news

Do Deewane Seher Mein Latest: जी स्टूडियोज और भंसाली प्रोडक्शंस की आने वाली फिल्म 'दो दीवाने सहर में' ने अपनी जुनून से भरी रोमांटिक पेशकश से पहले ही सबका दिल जीत लिया है. एक ऐसी प्रेम कहानी पेश करते हुए जो सच्ची, चौंकाने वाली और बेहद रिलेटेबल है, यह फिल्म उन लोगों के लिए एक परफेक्ट वैलेंटाइन ट्रीट लगती है जो उलझी हुई, कन्फ्यूजिंग और खूबसूरती से अधूरी मोहब्बत पर भरोसा करते हैं. ऐसे में अब इस दिल को छू लेने वाली कहानी को गाने 'तेरा मेरा साथ' के साथ नया सुर मिला है.

मीडिया हैंडल्स पर रिलीज कर दिया

मेकर्स ने दो दीवाने सहर में (Do Deewane Seher Mein) का नया गाना तेरा मेरा साथ अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर रिलीज कर दिया है. सुरीली और सुकून देने वाली धुनों के साथ मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी की दिल छू लेने वाली केमिस्ट्री इस गाने को वाकई बेहद खास बना देती है. यह गाना सुनने में एक अलग ही सुकून देता है और दिल को छू जाता है. कैप्शन में आगे लिखा गया है कि सaसank aur Roसni की इंपरफेक्टली परफेक्ट कहानी की है एक नई धुन #TeraMeraSaath - सॉन्ग आउट नाउ (लिंक इन बायो) इस वैलेंटाइन, इश्क से इश्क हो जाएगा. #DoDeewaneसहरmein - 20 फरवरी। सिर्फ सिनेमाघरों में. जी स्टूडियोज और भंसाली प्रोडक्शंस प्रस्तुत करते हैं दो दीवाने सहर में, जिसमें मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुवेर्दी मुख्य भूमिका में हैं, जिसका निर्देशन रवि उदयावर ने किया है.

फिल्म के रिलीज होने का इंतजार 

फिल्म का निर्माण रवि उदयवर फिल्म्स के सहयोग से संजय लीला भंसाली, प्रेरणा सिंह, उमेश कुमार बंसल और भरत कुमार रंगा ने किया है. दो दीवाने सहर में 20 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अब दर्शक इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं. फैंस फिल्म में ये दोनों एक्टर्स की लव कैमिस्ट्री देखने के लिए काफी बेताब हैं. जब से फिल्म का पहला लुक आया है. दर्शकों की इस फिल्म को लेकर उत्सुकता भी बढ़ गई है.

यह भी पढ़ें : 'द केरला स्टोरी 2' का टीजर हुआ रिलीज, पहले से भी ज्यादा गहरी और झकझोर देने वाली है कहानी

Advertisement