Nishaanchi New Song: अमेजन स्टूडियोज इंडिया और जी म्यूजिक ने आज अपनी आने वाली फिल्म निशानची (Nishaanchi) का पहला गाना 'डियर कंट्री' रिलीज कर दिया है. इस गाने को ध्रुव घाणेकर ने बनाया है, विजय लाल यादव ने गाया है, और प्यारे लाल देवनाथ यादव ने लिखा है. यह गाना उत्तर भारत के लोक संगीत के साथ मजेदार अंग्रेजी बोलों को जोड़ता है, जिसमें तबले की धुन, हारमोनियम की आवाज और एक आसान, पैर थिरकाने वाला रिदम है. निशानची की असली देसी मस्ती को दिखाता यह रंगीन गाना खत्म होने के बाद भी दिल में रहता है और हर ताल को महसूस कराता है.
गाने के मजेदार बोल
इस गाने के मजेदार बोलों और तेज धुन के साथ, म्यूजिक वीडियो भी जल्दी-जल्दी बदलते नए-नए नजारों का एक अच्छा मेल है. इसमें फिल्म के अलग-अलग हिस्से दिखाए गए हैं, जिनमें जोश भरे एहसास, थोड़ी मस्ती, और बच्चों का मां के लिए प्यार साफ दिखता है. खुशहाल और दिल से भरा यह वीडियो देश की मिट्टी और देसी रंगों से भरा एक प्यारा संगीत भरा संदेश है. चाहे आप पैर थिरका रहे हों या गाने की कहानी सुन रहे हों, 'डियर कंट्री' निशानची की असली भावना और जान को अच्छी तरह दिखाता है.
इस दिन रिलीज होगी
अनुराग कश्यप ने निशानची फिल्म बनाई है, जिसे अजाय राय और रंजन सिंह ने जार पिक्चर्स और फ्लिप फिल्म्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म की कहानी प्रसून मिश्रा, रंजन चंदेल और अनुराग कश्यप ने लिखी है. यह फिल्म दो भाइयों के मुश्किल रिश्ते की कहानी है, जो अलग-अलग रास्ते चलते हैं और उनके फैसले उनकी जिंदगी कैसे बदलते हैं, यह दिखाती है. फिल्म में नए कलाकार ऐश्वर्य ठाकरे दो अहम रोल में हैं, साथ ही वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म 19 सितंबर को पूरे देश के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें : जोया अख्तर से साजिद नाडियाडवाला तक: म्यूजिकल ड्रामा को बढ़ावा देने वाले 5 निर्माता