कोलकाता में 13 सितंबर को होगी 'द बंगाल फाइल्स' की पहली स्क्रीनिंग

The Bengal Files: 'द बंगाल फाइल्स' की स्पेशल स्क्रीनिंग 13 सितंबर को शाम 4 बजे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी भाषा भवन, नेशनल लाइब्रेरी, कोलकाता में रखी गई है. यह स्क्रीनिंग क्लोज-डोर होगी, जहां सिर्फ इनविटेशन पर ही एंट्री मिलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
The Bengal Files

The Bengal Files: विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स (The Bengal Files) इस साल की सबसे ज्यादा इंतेजार की जाने वाली फिल्मों में से एक थी, जो पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. यह फिल्म विवेक की जानी मानी 'टूथ ट्रिलॉजी' की तीसरी कड़ी है, जो भारत के काले इतिहास से जुड़ी सच्चाई पर रोशनी डालती है. फिल्म देशभर में रिलीज हो चुकी है, लेकिन वेस्ट बंगाल के थिएटर्स ने अब तक इसे स्क्रीन नहीं दिया है. हालांकि, रिलीज के एक हफ्ते बाद 'द बंगाल फाइल्स' की एक स्पेशल स्क्रीनिंग 13 सितंबर को कोलकाता में होने वाली है. 

फिल्म को सराहा जा रहा

यह स्क्रीनिंग क्लोज-डोर होगी, जहां सिर्फ इनविटेशन पर ही एंट्री मिलेगी. यह कदम तब आया है जब वेस्ट बंगाल में फिल्म को थियेटर्स में रिलीज नहीं किया गया. वहीं देशभर में इस फिल्म को सराहा जा रहा है क्योंकि यह भारत के इतिहास के एक अहम लेकिन अनदेखे किस्से को सामने लाती है. बंगाल में फिल्म को लेकर जिज्ञासा लगातार बढ़ रही है और थियेटर्स के न दिखाने के बावजूद प्राइवेट स्क्रीनिंग्स आयोजित की जा रही हैं.

राजनीतिक दबाव की वजह

एक इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि हमने एडवांस बुकिंग खोल दी थी और थिएटर्स भी फाइनल हो गए थे. मेरे डिस्ट्रीब्यूटर्स ने मुझे बताया. बंगाल में डिस्ट्रीब्यूटर्स अलग-अलग धर्मों से थे. यह इतिहास रचने वाले थी, लेकिन अब मुझे पता चला है कि थिएटर्स फिल्म दिखाने से मना कर रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि राजनीतिक अशांति पैदा हो सकती है. इसमें मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह फिल्म तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शन्स द्वारा प्रस्तुत की गई है और विवेक की फाइल्स ट्रिलॉजी का हिस्सा है, जिसमें द कश्मीर फाइल्स और द ताशकंद फाइल्स शामिल हैं. यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- Seema Kapoor Exclusive: 'जब मेरी ओम पुरी जी से लड़ाई होती थी...' पुरानी यादों को किया ताजा

Advertisement