पृथ्वीराज सुकुमारन की 'कुम्भा' का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, एस.एस. राजामौली और महेश बाबू की है फिल्म

S. S. Rajamouli: भारत की सबसे ज्यादा इंतजार की जा रही फिल्म का पहला लुक आखिरकार आ गया है. मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन का ग्लोब ट्रॉटर की दुनिया से कुम्भा के रूप में पहला लुक रिलीज हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
bollywood news

S. S. Rajamouli: भारत की सबसे बड़ी आने वाली फिल्मों में से एक, जिसमें महेश बाबू (Mahesh Babu) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) मुख्य भूमिकाओं में हैं और निर्देशन कर रहे हैं एस.एस. राजामौली (S. S. Rajamouli) जो बाहुबली फ्रेंचाइजी जैसी ग्लोबल हिट फिल्म के बाद अब एक और मेगा प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं. इंतजार अब खत्म हो गया है, निर्देशक और विजनरी एस.एस. राजामौली ने अपने आने वाले मेगा प्रोजेक्ट से पृथ्वीराज सुकुमारन का पहला लुक पोस्टर जारी कर दिया है. यह बिल्कुल वैसा ही है जैसा फैन्स ने उम्मीद की थी, बिल्कुल दमदार, जोश से भरा और पूरी तरह सिनेमैटिक.

सबसे ज्यादा इंतजार

भारत की सबसे ज्यादा इंतजार की जा रही फिल्म का पहला लुक आखिरकार आ गया है. मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन का ग्लोब ट्रॉटर की दुनिया से कुम्भा के रूप में पहला लुक रिलीज हुआ है. फिल्म में पृथ्वीराज एक खतरनाक, बेरहम और ताकतवर विलेन का रोल निभा रहे हैं, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया. पोस्टर में वो एक हाई-टेक व्हीलचेयर पर दिख रहे हैं, जो उन्हें एक नए जमाने का विलेन बनाता है. ग्लोब ट्रॉटर एस.एस. राजामौली और महेश बाबू का अब तक का सबसे बड़ा और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है. फैन्स सालों से इन दोनों को साथ देखने का इंतजार कर रहे थे और अब उत्साह अपने चरम पर है. राजामौली पहले ही भारतीय सिनेमा को ग्लोबल स्तर पर पहचान दिला चुके हैं और अब साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के साथ उनकी ये जोड़ी देखने लायक होगी. इसी के साथ इस फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत हो चुकी है.

 एस.एस. राजामौली की पहचान 

पोस्टर में एस.एस. राजामौली की पहचान साफ झलकती है. वह हमेशा कुछ अलग और बड़ा करते हैं और इस बार तो उन्होंने उत्साह को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया है. ग्लोब ट्रॉटर का लॉन्च इवेंट भारतीय सिनेमा के इतिहास का सबसे बड़ा इवेंट बताया जा रहा है. यह 15 नवंबर को हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में होने वाला है. माहौल पहले से ही जोश से भरा है, ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि उस दिन जो खुलासे होने वाले हैं, वो वाकई कुछ अलग ही होंगे.

ये भी पढ़ें: प्राइम वीडियो पर लौटा श्रीकांत तिवारी, ‘द फैमिली मैन 3' का रोमांचक ट्रेलर हुआ रिलीज