विज्ञापन

'एकाकी' का पहला एपिसोड हुआ रिलीज, दर्शकों को मिलेगा मिस्ट्री-हॉरर-कॉमेडी का डोज

Ashish Chanchlani Latest: लंबे इंतजार के बाद अब आशीष की डेब्यू सीरीज एकाकी की दुनिया में दरवाजे खुल चुके हैं और इसमें हर तरफ भरपूर मनोरंजन दिख रहा है. आशीष का क्वर्की स्टाइल, कॉमिक टाइमिंग और मजेदार अंदाज पहले एपिसोड में शानदार तरीके से नजर आ रहा है, जो दर्शकों को अपने साथ बांधे रखता है.

'एकाकी' का पहला एपिसोड हुआ रिलीज, दर्शकों को मिलेगा मिस्ट्री-हॉरर-कॉमेडी का डोज
bollywood news

Ashish Chanchlani Latest: भारत के सबसे बड़े डिजिटल स्टार्स में से एक आशिष चंचलानी (Ashish Chanchlani) हमेशा से ही यूट्यूब की दुनिया में अपने शानदार कंटेंट से छाए रहे हैं. उनकी वीडियोज ने हमेशा नए रिकॉर्ड बनाए हैं और उन्होंने हर बार एक नया लेवल सेट किया है. अब आशिष एक नए सफर पर निकल पड़े हैं अपनी डेब्यू सीरीज एकाकी (Ekaki) के साथ, जिसका पहला एपिसोड आखिरकार सामने आ गया है. झलकियों और गाने के बाद लोगों में जो उत्साह था, वह और भी बढ़ गया है. पहले एपिसोड की रिलीज होते ही ये साफ हो गया कि ये सीरीज मिस्ट्री, हॉरर और कॉमेडी का एक परफेक्ट मिश्रण है.

डेब्यू सीरीज एकाकी की दुनिया

लंबे इंतजार के बाद अब आशीष की डेब्यू सीरीज एकाकी की दुनिया में दरवाजे खुल चुके हैं और इसमें हर तरफ भरपूर मनोरंजन दिख रहा है. आशीष का क्वर्की स्टाइल, कॉमिक टाइमिंग और मजेदार अंदाज पहले एपिसोड में शानदार तरीके से नजर आ रहा है, जो दर्शकों को अपने साथ बांधे रखता है. अपनी तेज कहानी कहने की कला और मजेदार इंस्टिंक्ट के लिए मशहूर आशीष अब अपना सबसे बड़ा काम ले रहे हैं, जहां वह एकाकी में राइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर चारों का रोल निभा रहे हैं. तनिष सिरवानी क्रिएटिव डायरेक्टर हैं. एकाकी का पहला एपिसोड अब रिलीज हो गया है,

बेसब्री से इंतजार

एक्सक्लूसिव तौर से ACV स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल पर. आशीष के फैंस इस शो के आने का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जहां उनका इंतजार खत्म हो गया है. अब आने वाले समय में पता चलेगा कि उनके इस शो को फैंस ने कितना प्यार दिया. उसके लिए आपको थोड़ा सा इंतजार करना होगा.

ये भी पढ़ें: रघुवीर यादव से लेकर पंकज त्रिपाठी, वो कलाकार जो हर बार दमदार प्रदर्शन की गारंटी देते हैं

ये भी पढ़ें: अभिनेत्री शबाना आजमी ने की '120 बहादुर' की तारीफ, फरहान अख्तर के लिए जताया गर्व

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close