Junior NTR: भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक मैन ऑफ द मासेस जूनियर एनटीआर (Junior NTR) ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. उन्हें 'मैन ऑफ द मासेस' यूं ही नहीं कहा जाता. उनकी शानदार परफॉर्मेंस, दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और बेमिसाल डांस स्किल्स ने दुनिया भर के प्रशंसकों से गहरा जुड़ाव बनाया है. सालों में उन्होंने न केवल एक सुपरस्टार बल्कि एक ऐसे परफॉर्मर के रूप में खुद को स्थापित किया है जो हर बार कुछ नया कर दिखाता है. उनके करियर की सबसे खास बात यह है कि उन्होंने भारत के कुछ सबसे प्रतिष्ठित और विजनरी निर्देशकों के साथ काम किया है. एस.एस. राजामौली से लेकर देवरा: पार्ट 1 के निर्देशक कोराटाला शिवा तक, आइए जानते हैं उन सभी फिल्ममेकर्स के बारे में जिनके साथ एनटीआर ने काम किया है.
एस.एस. राजामौली (आरआरआर)
एनटीआर ने भारत के सबसे बड़े फिल्ममेकर एस.एस. राजामौली के साथ आरआरआर जैसी ऐतिहासिक फिल्म में काम किया. यह फिल्म अपनी प्रतिष्ठित गीत नाटू नाटू के लिए ऑस्कर तक जीत चुकी है. एनटीआर ने राजामौली की भव्य दृष्टि को पर्दे पर जीवंत कर दिया और अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से न केवल देश में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारी प्रशंसा पाई.
कोराटाला शिवा (देवरा: पार्ट 1)
प्रसिद्ध निर्देशक कोराटाला शिवा के साथ एनटीआर की साझेदारी देवरा: पार्ट 1 में शानदार रही. दोनों की जोड़ी ने एक शक्तिशाली सिनेमाई अनुभव को जन्म दिया. जहां एनटीआर की दमदार अदाकारी ने शिवा की भव्य दृष्टि को पूरी तरह साकार किया. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा, जिससे एनटीआर की मास परफॉर्मर की छवि और मजबूत हुई.
अयान मुखर्जी (वार 2)
एनटीआर ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा वार 2 से किया. जिसे प्रमुख फिल्ममेकर अयान मुखर्जी निर्देशित कर रहे हैं. एक ऐक्शन-पैक्ड अवतार में नजर आने वाले एनटीआर ने अपने करिश्मे और तीव्रता से फिल्म में एक नया आयाम जोड़ा.
प्रशांत नील (एनटीआरनील)
केजीएफ के निर्देशक प्रशांत नील और एनटीआर एक साथ एनटीआरनील नामक मेगा प्रोजेक्ट के लिए आ रहे हैं, जो 25 जून 2026 को रिलीज होगा. इसे अगले साल की सबसे बड़ी सिनेमाई प्रस्तुतियों में से एक माना जा रहा है. एनटीआर अपने करिश्माई स्क्रीन प्रेजेंस से प्रशांत नील की दमदार दृष्टि को पर्दे पर जीवंत करने वाले हैं.
यह भी पढ़ें : बर्थडे स्पेशल: जोया अख्तर के असिस्टेंट डायरेक्टर से एक पॉपुलर नाम बनने का अनकहा सफर