'राहु-केतू' का टीजर हुआ रिलीज, मनहूस बने पुलकित-वरुण

Rahu-Ketu Teaser: एक्टर अमित सायल ने टीजर को शेयर किया है और कहा कि नए साल में हो जाओ तैयार, क्योंकि बदलेगी आपकी दशा और दिशा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Rahu-Ketu Teaser: बॉलीवुड एक्टर्स पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) की जोड़ी फिर से धमाल मचाने के लिए आ रही हैं. बता दें, उनकी आने वाली फिल्म राहु-केतू (Rahu-Ketu) का मजेदार टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में आपको यह एक्टर्स हंसने का काम कर रहे हैं. जहां टीजर में आपको बुरे कर्मों का फल देने जैसी बात भी नजर आएगी. टीजर में पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा जहां भी जाते हैं, वहां मनहूसियत अपने आप पहुंच जाती है. इस कारण लोग उनको मनहूस समझते हैं. टीजर में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि ये दोनों मनहूस नहीं बल्कि लोगों को उनके बुरे कर्मों का फल देने की लिए सही समय पर पहुंच जाते हैं.

एक्टर ने ये कहा

एक्टर अमित सायल ने टीजर को शेयर किया है और कहा कि नए साल में हो जाओ तैयार, क्योंकि बदलेगी आपकी दशा और दिशा. जब जीवन में आएंगे राहु-केतू. सीधे अराजकता में गोता लगाने के लिए अपने गैंग के साथ तैयार हो जाइए. फिल्म 16 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को विपुल बिग ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर शालिनी पांडे नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म में चंकी पांडे भी अहम किरदार में नजर आएंगे.

प्रोड्यूसर ने ये कहा

प्रोड्यूसर सूरज सिंह ने बताया कि यह फिल्म सिर्फ कॉमेडी तक सीमित नहीं है. बल्कि हमारी संस्कृति और मान्यताओं को भी छूती है. जितनी फिल्म हंसने पर मजबूर करेगी, उतना ही अच्छा दर्शकों को संदेश भी देगी. बता दें इस फिल्म का दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं पुलकित काफी लंबे समय बाद फिर से बॉलीवुड में कम बैक करने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: '120 बहादुर' की स्पेशल स्क्रीनिंग: सितारे और क्रिकेट आइकॉन्स ने किया फिल्म का स्वागत

ये भी पढ़ें: Divya Khosla Birthday: शादी के बाद करियर पर लगा ब्रेक, सलमान खान के साथ आ चुकी हैं नजर

Advertisement
Topics mentioned in this article