Tanvi The Great: MP में 'तन्वी द ग्रेट' टैक्स फ्री, अनुपम खेर ने CM मोहन यादव का जताया आभार

Tanvi The Great: अनुपम खेर ने कहा, 'फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला आपके सामाजिक मुद्दों और भारतीय सेना के प्रति खास सम्मान और भावनाओं को दर्शाता है. एक बार फिर आपका और आपके मंत्रिमंडल और अन्य कर्मचारियों का हृदय से धन्यवाद.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Tanvi The Great: अभिनेता और फिल्ममेकर अनुपम खेर ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' (Tanvi The Great) को देखने और उसे राज्य में टैक्स फ्री करने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का धन्यवाद किया. अनुपम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह भोपाल में मुख्यमंत्री से मिलते हुए नजर आ रहे हैं.

एमपी में 'तन्वी द ग्रेट' टैक्स फ्री

वहीं अनुपम खेर ने वीडियो के साथ कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा, 'मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री: मुख्यमंत्री मोहन यादव जी! कल भोपाल में पहले आपके निवास स्थान पर आपसे मुलाकात हुई. उसके बाद हमारे लिए ये सौभाग्य की बात रही कि आप हमारी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' थिएटर में देखने आए. आपने न सिर्फ हमारी फिल्म की तारीफ की, बल्कि फिल्म की भावना को समझकर इसे टैक्स फ्री भी घोषित कर दिया.'

अनुपम खेर ने सीएम मोहन यादव का जताया आभार 

अनुपम खेर ने कहा, 'फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला आपके सामाजिक मुद्दों और भारतीय सेना के प्रति खास सम्मान और भावनाओं को दर्शाता है. एक बार फिर आपका और आपके मंत्रिमंडल और अन्य कर्मचारियों का हृदय से धन्यवाद! जय हिन्द!'

'तन्वी द ग्रेट' में ये दिखें ये कलाकार 

बता दें कि फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' में अनुपम खेर के अलावा शुभांगी दत्त, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, बोमन ईरानी, पल्लवी जोशी, करण टैकर और नासिर जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. इसमें हॉलीवुड एक्टर इयान ग्लेन भी अहम भूमिका में नजर आए. 'तन्वी द ग्रेट' की कहानी तन्वी नाम की लड़की के बारे में है, जो ऑटिज्म स्पेक्ट्रम पर है.

Advertisement

18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'तन्वी द ग्रेट'

बता दें कि ऑटिज्म स्पेक्ट्रम दिमाग के विकास से जुड़ी स्थिति है, जिसमें व्यक्ति का बोलने, समझने, सोचने और दूसरों से जुड़ने का तरीका अलग होता है. कहानी में तन्वी की प्रेरणा उसके दिवंगत पिता, कैप्टन समर रैना होते हैं, जो भारतीय सेना के अफसर थे और सियाचिन ग्लेशियर पर तिरंगा फहराने का सपना देखते थे. तन्वी ठान लेती है कि वह अपने पिता के कदमों पर चलेगी और सेना में शामिल होकर उनके इस सपने को पूरा करेगी.

फिल्म में अनुपम खेर कर्नल प्रताप रैना का किरदार निभाए हैं. एक्ट्रेस शुभांगी दत्त फिल्म में तन्वी का रोल में हैं. बता दें कि  'तन्वी द ग्रेट' 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.

Advertisement

ये भी पढ़े: Satna: अमिलिया गांव में पांच दिनों से छाया है अंधेरा, बिजली संकट से जूझ रहे ग्रामीणों ने किया जलसत्याग्रह

Topics mentioned in this article