'तमाशा' ने किए पूरे 10 साल, जानें फिल्म से जुड़ी अनसुनी बातें

Deepika Padukone Latest: कोर्सिका में तारा का लुक बेहद सादा लेकिन स्टाइलिश था. वह छोटे बेसिक ड्रेसेज, शर्ट श्रग्स, कॉर्ड नेकपीस और चेन, साथ ही पायल पहनती दिखी, बिल्कुल वैसा स्टेटमेंट लुक, जैसा ट्रैवल करते समय बोहो स्टाइल पसंद करने वाली लड़कियां अपनाती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Deepika Padukone Latest: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने जब तमाशा (Tamasha) में तारा बनकर नौ साल पहले हमें अपने परफेक्ट लुक्स से चौंकाया था, तब हमने सोचा भी नहीं था कि वही स्टाइल आज भी हमारा पसंदीदा बना रहेगा. फिल्म तमाशा (2015) में उनका तारा वाला  स्टाइल और गर्ल नेस्ट डोर जैसा चार्म, दोनों उन्होंने बड़ी आसानी और आत्मविश्वास के साथ निभाया था. सच कहें तो, उस समय ही यह समझ आ गया था कि स्क्रीन पर हमारे दिलों पर राज कौन कर रहा है.

फॉर्मल और कॉर्पोरेट लुक

कोर्सिका में तारा का लुक बेहद सादा लेकिन स्टाइलिश था. वह छोटे बेसिक ड्रेसेज, शर्ट श्रग्स, कॉर्ड नेकपीस और चेन, साथ ही पायल पहनती दिखी, बिल्कुल वैसा स्टेटमेंट लुक, जैसा ट्रैवल करते समय बोहो स्टाइल पसंद करने वाली लड़कियां अपनाती हैं. हर फ्रेम में तारा ने बिना किसी भारी कपड़ों या एक्सेसरीज के, बहुत ही मिनिमल कपड़ों के साथ अपना लुक शानदार बना दिया. दीपिका का किरदार फिल्म के कुछ हिस्सों में फॉर्मल और कॉर्पोरेट लुक में भी दिखा. बाकी जगहों पर उसने सिम्पल टॉप्स, शर्ट्स और पायजामा पहनकर अपनी सहज और खूबसूरत स्टाइल को बनाए रखा. यह लुक हमारी लिस्ट में सबसे ऊपर है और दीपिका पादुकोण का हमारा पर्सनल फेवरेट भी है. गाने ‘मतर्गश्ती' में उन्होंने ब्लू स्पेगेटी ड्रेस पहनी, जिसके साथ एक सफेद शीयर शर्ट को श्रग की तरह डाला था जिस पर मजेदार डिजाइन बने थे. उन्होंने इसे एक ब्राउन बेल्ट, नाज़ुक गोल्ड नेकपीस और एक घड़ी के साथ स्टाइल किया. खुले बालों के साथ कॉर्सिका की धूप में उनका यह पूरा लुक सच में दिल जीत लेने वाला था.

सफेद लगता है शानदार

इस लुक के साथ, हमें ब्रैलेट्स की दुनिया से पहली बार पहचान हुई, जो जल्दी ही बहुत बड़ा ट्रेंड बन गया और आज तक बना हुआ है. यह हर लड़की की पसंद बन गया था. सफेद बोहो-चिक स्टाइल में दीपिका का यह लुक भी एकदम जबरदस्त था. दीपिका ने लो-बैक गंजी पहनी थी, जिसे उन्होंने सफेद शॉर्ट्स के साथ मैच किया था और एक फ्रिल वाला बैग लिया था. जो उसके एक्सेसरीज के साथ बिल्कुल फिट बैठता था. यह भूलना नहीं चाहिए कि स्नीकर्स इस स्टाइलिंग का सबसे आइकॉनिक हिस्सा था.

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने '120 बहादुर' की प्रशंसा की, कहा- 'यह एक ऐसी फिल्म है..'