Swatantrya Veer Savarkar On OTT: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं. बता दें, कुछ दिनों पहले उनकी फिल्म स्वातंत्र्यवीर सावरकर (Swatantrya Veer Savarkar) सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को जनता का मिला-जुला रिव्यू मिला था. बता दें, फिल्म में जनता को रणदीप हुड्डा की एक्टिंग काफी पसंद आई थी. अब सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद यह फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने जा रही है. आज हम आपको बताते हैं कि जिन दर्शकों ने यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं देखी हो, वह इस ओटीटी पर अपने घर बैठे फिल्म का आनंद ले सकते हैं.
ओटीटी पर होगी रिलीज
हाल ही में रणदीप हुड्डा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि,"अखंड भारत था उसका सपना हिंदुत्व थी जिनकी बुनियाद. देखें स्वतंत्र वीर सावरकर की अनकही कहानी भारत के सबसे खतरनाक स्वतंत्रता सेनानी. उनके 141वें जन्मदिन यानी 28 मई को सिर्फ जी 5 पर". रणदीप हुड्डा का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसके बाद उनके फैंस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
डायरेक्शन करियर की हुई शुरुआत
एक्टर रणदीप हुड्डा ने इस फिल्म से अपने डायरेक्शन करियर की शुरुआत की थी. जिसमें वह वीर सावरकर का किरदार निभाते हुए नजर आए. फिल्म में उन्होंने काफी मेहनत और लगन से काम किया था. वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने एक प्रमोशन के दौरान कहा था कि,"वीर सावरकर स्वतंत्रता सेनानी थे. जो अंग्रेजों से तो लड़े ही साथ हिंदुत्व के लिए भी लड़े. इस फिल्म में रणदीप हुड्डा के साथ एक्ट्रेस अंकिता लोखंडी (Ankita Lokhande) भी नजर आई थीं. अब फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उन लोगों के लिए आ रही है, जिसने सिनेमाघरों में इस फिल्म का लुफ्त न उठाया हो.
ये भी पढ़ें- Gullak 4 Trailer Released: 'गुल्लक 4' के ट्रेलर में दिखाई दी आम घर की कहानी, भोपाल में हुई है सीरीज की शूटिंग