Read more!

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आया नया मोड़, इस नेता के बेटे का है कनेक्शन ?

Sushant Singh Rajput Latest: एक रिपोर्ट के अनुसार सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट लिटी गेट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रशीद खान पठान ने सुशांत सिंह राजपूत और उनके मैनेजर दिशा सालियान (Disha Salian) की मौत के मामले में जनहित याचिका दायर की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sushant Singh Rajput

Sushant Singh Rajput Latest: बॉलीवुड में अपनी एक अलग ही पहचान बनाने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को उनके चाहने वाली आज भी याद करते हैं. बता दें, एक्टर को 14 जून 2020 को बांद्रा स्थित अपने घर पर मृत पाया गया. वैसे तो इसको आत्महत्या का नाम दिया गया. लेकिन अभी तक उनकी मौत एक रहस्य बनी हुई है. जहां काफी सालों से उनकी मौत को लेकर नई-नई खबरें लोगों के बीच में आ रही हैं. दूसरी तरफ एक्टर के फैंस और उनका परिवार उनके लिए न्याय की मांग कर रहा है. हाल ही में इस केस से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है. जिसका कनेक्शन सीधे-सीधे एक नेता के बेटे से बताया जा रहा है.

इस नेता के बेटे से बताया जा रहा है कनेक्शन 

एक रिपोर्ट के अनुसार सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट लिटी गेट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रशीद खान पठान ने सुशांत सिंह राजपूत और उनके मैनेजर दिशा सालियान (Disha Salian) की मौत के मामले में जनहित याचिका दायर की है. जिसमें सीबीआई से मांग की गई है कि वह शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) को इस मौत के संबंध में गिरफ्तार करें और उनसे पूछताछ करें. जिस पर मुंबई कोर्ट 19 फरवरी 2025 को सुनवाई करने जा रही है.

Advertisement

आदित्य ठाकरे ने ये कहा 

रिपोर्ट के अनुसार याचिकाकर्ताओं ने ये मांग की है कि सीबीआई अपनी जांच की रिपोर्ट कोर्ट में पेश करे. आदित्य ठाकरे ने इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिए एक आवेदन दायर किया है. जिसमें कहा गया है कि कोर्ट को कोई भी आदेश जारी करने से पहले उनकी बात को सुनना चाहिए. उनका यह भी कहना है कि यह पीआईएल सही नहीं है. क्योंकि राज्य की एजेंसीयां पहले से ही इस मामले पर जांच कर रही हैं. सुशांत सिंह राजपूत के पिता भी पहले उनकी मौत को लेकर काफी सवाल उठा चुके हैं. एक्टर के फैंस भी उनकी न्याय को लेकर अपनी राय रखते हुए नजर आए हैं.

ये भी पढ़े: इस दिन रिलीज होगी 'आश्रम 4', जानें किस ओटीटी पर देख सकेंगे