Supriya Pathak Exclusive: 'मैं एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी, बेटे शाहिद कपूर अच्छा काम कर रहे..'

Supriya Pathak Exclusive With NDTV: सुप्रिया पाठक ने फिल्म के अच्छे कलेक्शन को लेकर कहा कि मैं नंबर्स पर विश्वास नहीं करती. अगर फिल्म की कहानी अच्छी है और फिल्म में हमने अच्छी एक्टिंग की है. वह दर्शकों को पसंद आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Supriya Pathak Exclusive With NDTV

Supriya Pathak Exclusive With NDTV: फिल्म रेड 2 (Raid 2) बीते दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म दर्शकों काफी पसंद आ रही है. इसके अलावा फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शानदार हो रहा है. फिल्म में एक अहम किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक (Supriya Pathak) ने NDTV से बात की. फिल्म से जुड़े अपने एक्सपीरियंस भी शेयर किए.

'मैं नंबर्स पर विश्वास नहीं करती' 

सुप्रिया पाठक ने फिल्म के अच्छे कलेक्शन को लेकर कहा कि मैं नंबर्स पर विश्वास नहीं करती. अगर फिल्म की कहानी अच्छी है और फिल्म में हमने अच्छी एक्टिंग की है. वह दर्शकों को पसंद आ रही है. वो हमारे लिए जरूरी है. हम अपनी कहानी अच्छे तरीके से लोगों तक पहुंच सकें. वह हमारे लिए बहुत इंपॉर्टेंट है.

रेड 3 कब आएगी ?

सुप्रिया पाठक ने रेड 3 के बारे में कहा कि रेड 3 कब आएगी, इसके बारे में तो कुछ कह नहीं सकती. लेकिन इतना कहूंगी कि राजकुमार गुप्ता जी बहुत अच्छे इंसान हैं. मुझे उम्मीद है कि वह रेड 3 या दूसरी फिल्म जल्द ही दर्शकों के बीच में लेकर आएंगे. अगर वह कहेंगे तो बिल्कुल उनकी अगली फिल्म का हिस्सा बनना चाहूंगी.

'मैं एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी'

सुप्रिया ने आगे कहा कि मैं कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी. मेरी बहन रत्ना पाठक थिएटर करती थी और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एक्टिंग सीख रही थी. मैंने अपनी मां के साथ एक गुजराती प्ले किया था. जिसके बाद ऐसे हालात बनते गए और मैंने एक्टिंग की तरफ रख किया. मुझे एक्टिंग करने में बहुत मजा आता है.

Advertisement

जब परिवार साथ बैठता है

सुप्रिया ने आगे कहा कि जब हमारा परिवार साथ में बैठता है तो हम फिल्मों को छोड़कर और सारी बातें करते हैं. जैसे हम कहां-कहां गए. हमने क्या-क्या देखा. हमने क्या-क्या एग्जीबिशन देखे. हमने कौन-कौन से म्यूजिक शोज देखे. किताबों के बारे में और घरेलू चीजों के बारे में भी बात होती है. खाने के बारे में भी बात होती ही है.

'मैं पंकज कपूर जी के साथ फिल्म करना चाहती हूं' 

सुप्रिया ने आगे कहा कि मैं चाहती हूं कि मैं जल्द ही पंकज कपूर जी के साथ काम करूं. क्योंकि दर्शक भी मुझे उनके साथ देखना चाहते हैं. मैं इंतजार कर रही हूं, कोई ऐसा प्रोजेक्ट आए, जब मैं और पंकज साथ स्क्रीन पर नजर आएं.

Advertisement

शाहिद कपूर के बारे में ये कहा 

सुप्रिया ने आगे कहा कि जब मैं शाहिद कपूर से मिलती हूं तो हम फिल्मों को छोड़कर और सारी बातें करते हैं. मेरे सारे बच्चे बहुत कॉन्फिडेंट हैं. शाहिद कपूर काफी लंबे समय से बॉलीवुड में काम कर रहे हैं और बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. मेरी बेटी सना भी फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. इसके अलावा मेरा छोटा बेटा भी जल्द बॉलीवुड में आने वाला है. हमारे सारे बच्चे कॉन्फिडेंट हैं.

कब आएगी खिचड़ी 3 ?

सुप्रिया ने आगे कहा कि खिचड़ी 3 साल 2027 में रिलीज हो सकती है. शूटिंग के बारे में उन्होंने कहा कि अभी प्रोड्यूसर ने हमको नहीं बताया कि फिल्म की शूटिंग कब से शुरू होगी.

Advertisement

ये भी पढ़े: 'सितारे जमीन पर' का पोस्टर हुआ रिवील, आमिर खान ने बताई रिलीज डेट

Topics mentioned in this article